TRENDING TAGS :
अमित शाह के बेटे जय के खिलाफ आप ने खोला मोर्चा, यूपी में करेगी प्रदर्शन
लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि पार्टी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे आरोपों के मद्देनजर स्वतंत्र रूप से एसआईटी जांच की मांग के लिए प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि राज्य के सभी जिलों में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जूनियर शाह के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें...‘द वायर’ की रपट ‘दुर्भावनापूर्ण’, मानहानि का मुकदमा करेंगे जय शाह
आप नेता ने कहा कि यह शर्मनाक है कि पूरी केंद्र सरकार भाजपा अध्यक्ष के बेटे का बचाव कर रही है।
उन्होंने कहा, "देश में लाखों लोग हैं, जो अपने मुकदमे लड़ने के लिए वकील नहीं कर सकते हैं और यहां संपूर्ण सरकार, मंत्री और पार्टी पदाधिकारी उनके बचाव में हैं। सालभर में जय शाह की कंपनी का व्यापार 16,000 गुना बढ़ने पर हर कोई सवाल उठा रहा है।"
यह भी पढ़ें...शाह के बेटे की संपत्ति पर खबर लिखने वाली वेबसाइट पर मानहानि का केस दर्ज
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!