करारी तेल चोरी केस: इनको पुलिस ने पकड़ा, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

रेल सुरक्षा बल और आरपीएफ डिटेक्टिव विंग की टीम ने करारी तेल चोरी प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपियों में एक आरोपी और रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया।

Newstrack
Published on: 19 Aug 2020 11:31 PM IST
करारी तेल चोरी केस: इनको पुलिस ने पकड़ा, मास्टरमाइंड की तलाश जारी
X
करारी तेल चोरी केस: इनको पुलिस ने पकड़ा, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

झाँसी: रेल सुरक्षा बल और आरपीएफ डिटेक्टिव विंग की टीम ने करारी तेल चोरी प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपियों में एक आरोपी और रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तेल ले जाने वाले लोडर व अन्य सामग्री बरामद की गई। इस मामले में मास्टर माइंड धीरेन्द्र परिहार की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में बढ़ी हिंदू वोटर्स की ताकत, ट्रंप और बिडेन दोनों रिझाने में जुटे

आरोपियों को माल समेत पकड़ लिया

रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त जितिन बी राज के निर्देश पर स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक ए के यादव, उपनिरीक्षक मुलायम सिंह, आरपीएफ डिटेक्टिव विंग प्रभारी एस एन पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक वी एस राजपूत, आरक्षक दीपक कुमार व अरुण सिंह राठौर करारी रेलवे स्टेशन से तेल चोरी प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपियों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि करारी-परवई स्टेशन की तरफ जाने वाली कच्ची रास्ते में एक आपे खड़ी है। इस आपे के माध्यम से करारी रेलवे स्टेशन पर आने वाले रैक से निकाले जाने वाला तेल ढोया जाता है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को मय माल समेत पकड़ लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान करारी रेलवे स्टेशन से डीजल तेल व रेलवे संपत्ति चोरी करने की बात स्वीकार की है।

ये भी पढ़ें: बनारस की झोली में आई दोहरी खुशी, बेटे और दामाद को मिला अर्जुन अवार्ड

आरपीएफ के मुताबिक आपे/लोडर क्रमांक (यूपी 93 एटी 8277) बरामद की है। इस मामले में कप्तान सिंह परिहार निवासी कोटखेरा थाना रक्सा व दिलीप अहिरवार निवासी काशीराम कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। कप्तान सिंह परिहार ने बताया कि उसने चोरी का तेल (डीजल) चलते फिरते ट्रक, ट्रैक्टर चालकों व जरूरतमंदों लोगों को बेचना बताया। वह लोग काफी दिनों से काम कर रहे हैं। इस कांड का मास्टर माइंड धीरेन्द्र परिहार है। इनके पास से तीन कट्टी 50-50 लीटर की तेल (डीजल) से भरी व 14 नगर जोगल्ड प्लेटें बरामद की गई है।

तलाश जारी

आरपीएफ के मुताबिक करारी तेल चोरी प्रकरण में धीरेन्द्र परिहार उर्फ धीरू, सुन्दर परिहार व मानवेन्द्र गुर्जर वांछित चल रहे हैं। इनकी तलाश जारी है। इसी मामले में अब तक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली कला निवासी रुप सिंह पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पूर्व में नीरज कुशवाहा को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रिमांड पर लेकर उक्त आरोपी की निशानदेही पर सामग्री बरामद की गई है।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: दो दिन की कमी के बाद UP में फिर बढ़ी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!