TRENDING TAGS :
नौकरी छोड़ने पर महिला शिक्षिका पर तेजाब फेंकने वाला स्कूल संचालक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की थाना परतापुर और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम ने आज परतापुर क्षेत्र के एक स्कूल संचालक और उसके तीन साथियों को स्कूल की एक पूर्व शिक्षिका पर तेजाब फेंकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की थाना परतापुर और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम ने आज परतापुर क्षेत्र के एक स्कूल संचालक और उसके तीन साथियों को स्कूल की एक पूर्व शिक्षिका पर तेजाब फेंकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें .......मेरठ में खाकी की शर्मनाक करतूत, विधवा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
पुलिस के अनुसार स्कूल संचालक शिक्षिका पर बुरी नजर रखता था। शिक्षिका द्वारा विरोधस्वरुप स्कूल की नौकरी छोड़ने पर संचालक द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। तेजाब फेंक कर सजा देने के पीछे आरोपितों का मकसद यह था कि शिक्षिका कहीं पर भी नौकरी के लायक नही रहे। गिरफ्तार स्कूल संचालक का नाम अजबसिंह (52) पुत्र रामपाल निवासी इन्द्रापुरम और उसके तीन साथियों के नाम अंकित (22) पुत्र अशोक, रिंकू (23) पुत्र ब्रह्मसिंह, श्रवण(33) पुत्र जयपाल निवासी परतापुर हैं।
यह भी पढ़ें .......‘भैया दूज’-मेरठ कारागार प्रशासन हुआ बहनों पर मेहरबान, समय से पहले कराई मिलाई
एसएसपी अखिलेश कुमार ने न्यूज ट्रैक को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परतापुर क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बाइक सवार युवकों ने एक ३५ वर्षीय महिला के चेहरे पर उसके घर के पास ही तेजाब फेंक दिया था। महिला 20 फीसद जल गई। उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। महिला को पहले जिला अस्पताल और फिर आनंद अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में कई युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ के बाद घटना का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें .......मेरठ में लूट के विरोध पर दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या
एसएसपी के अनुसार मूल रूप से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित महिला अपने पति और माता पिता के साथ परतापुर थानाक्षेत्र में किराए पर रहती है। महिला शॉपरिक्स मॉल में एक कपड़े के शो-रूम में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में अस्थाई नौकरी करती है। इससे पहले वह इन्द्रापुरम के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका की नौकरी करती थी। आरोप है कि स्कूल का संचालक अजब सिंह महिला पर बुरी नजर रखता था। करीब तीन महीने पहले महिला ने स्कूल की नौकरी छोड़ दी थी। तब से लगातार अजब सिंह महिला को वापस स्कूल में पढ़ाने के लिए बाध्य कर रहा था। पीड़ित महिला द्वारा स्कूल संचालक का वापस आने का प्रस्ताव अस्वीकार करने पर गुस्साये स्कूल संचालक द्वारा अपने तीन साथियों की मदद से २२ नवम्बर की रात को घटना को अंजाम दिया दया।
एसएसपी अखिलेश कुमार के अनुसारगिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!