लखनऊ में कूल अंदाज में दिखे तुषार-क्लॉडिया, खूब किया फिल्म प्रमोशन

Newstrack
Published on: 16 Jan 2016 1:10 PM IST
लखनऊ में कूल अंदाज में दिखे तुषार-क्लॉडिया, खूब किया फिल्म प्रमोशन
X

लखनऊ. एकता कपूर की अगली फिल्म क्‍या कूल हैं हम 3 जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। एडल्ट कॉमेडी और बोल्‍ड कंटेंट की वजह से मूवी का ट्रेलर इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के काफी सीन्स काटे हैं। इसके बावजूद फिल्म का ट्रेलर यूथ को अपनी तरफ खींच रहा है। शुक्रवार को फिल्म के एक्टर तुषार कपूर और एक्ट्रेस क्लॉडिया प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा बिग बॉस में नजर आ चुकीं मंदना करीमी, आफताब शिवदासानी, कृष्णा अभिषेक, मेघना नायडू भी हैं। 22 जनवरी को रिलीज हो रही है इस फिल्म का यूथ को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

क्या कहा तुषार ने?

* 18 साल से ऊपर के लोगों को ये पसंद पिछली फिल्मों की तरह जरूर पसंद आएगी।

* फिल्म का कंटेंट बोल्ड जरूर है, लेकिन जब भारत में हॉलीवुड फिल्में देखी जा सकती हैं तो फिर ये क्यों नहीं।

* इस रोल को करने में काफी मजा आया। कोशिश यही रहती है कि हर तरह के रोल कर सकूं।

* आज भी मुझे सास-बहू के सीरियल काफी पसंद हैं।

* मैं इससे पहले भी कई बार लखनऊ आ चुका हूं।

* मुझे यहां के टुंडे कबाब काफी पसंद हैं।

[su_slider source="media: 4257,4256,4254,4253,4252,4251,4250,4248" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no"]

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!