TRENDING TAGS :
जमकर थिरके प्रतिभागी: यूपी में बेली डांस प्रतियोगिता, इन्होंने किया आयोजन...
लखनऊ की शिखा प्रथम लखनऊ की ही कीर्ति शर्मा द्वितीय व मुंबई की सुजाता मानिक तृतीय स्थान पर रही। यह प्रतियोगिता निशुल्क थी जिसमें प्रतिभागियों से कोई भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुल्क नहीं लिया गया था । इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में देश भर से लगभग सौ वीडियो आए थे जिनमें से स्क्रीनिंग के बाद पंद्रह प्रतिभागियों को यह मौका मिला।
लखनऊ: रिदम डांस फैक्ट्री एव आर्टिस्ट अड्डा द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल बेली डांस कंपटीशन का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया जिसमें लखनऊ की शिखा प्रथम लखनऊ की ही कीर्ति शर्मा द्वितीय व मुंबई की सुजाता मानिक तृतीय स्थान पर रही। यह प्रतियोगिता निशुल्क थी जिसमें प्रतिभागियों से कोई भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुल्क नहीं लिया गया था । इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में देश भर से लगभग सौ वीडियो आए थे जिनमें से स्क्रीनिंग के बाद पंद्रह प्रतिभागियों को यह मौका मिला।
यह पढ़े...अमेरिका में छिड़ी चुनावी जंग: ट्रंप-बिडेन आमने सामने, राजनीतिक मुद्दा बना ये…
यह पढ़े..घर-घर पहुंचे DM: संक्रमितों की तलाश, रैपिड रिस्पांस टीमों के साथ किया सर्वे
फाइल
ऑनलाइन उपहार एवं डिजिटल सर्टिफिकेट
इस प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हुए विजेताओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन उपहार एवं डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। विजेता की घोषणा उनके वीडियोस पर व्यू एवं लाइक के आधार पर की गई है।रिदम डांस फैक्ट्री के डायरेक्टर सागर शान और प्रियंका रघुवंशी ने यह बताया कि बेली डांस की विधा बहुत ही मुश्किल होती है इसको करने के लिए सालों की कड़ी मेहनत व परिश्रम होता है । रिदम डांस फैक्ट्री एवं आर्टिस्ट अड्डा की यह पाचवी प्रतियोगिता थी जिसमें अंजली फिल्म प्रोडक्शन ,सीटीसीएस एसआरके इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स व सिटी स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक का सहयोग रहा।
यह पढ़े...रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल मॉस्को के लिए होंगे रवाना, SCO बैठक में लेंगे हिस्सा
यह पढ़े...शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी: बैठकर टकरा सकेंगे जाम, सरकार की ये तैयारी
बता दें कि रिदम द्वारा समय समय पर इस तरह का आयोजन होता रहा है। और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और मंच मिलता है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!