TRENDING TAGS :
योगी ने बदल दिए अपने कई मंत्रियों के विभाग...देखिए अब किसे क्या मिला
लखनऊः यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के प्रस्ताव पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को अपना अनुमोदन दे दिया है।
मुख्यमंत्री ने अपने वर्तमान कार्य प्रभार से समन्वय विभाग को मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित किया है। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के वर्तमान कार्य प्रभार से नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग को हटाकर मंत्री सुरेश खन्ना को अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित कर दिया है।
मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी को उनके पूर्व आवंटित विभागों के साथ मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग का अतिरिक्त कार्य प्रभार दिया गया है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी को पूर्व में आवंटित अभाव, सहायता एवं पुनर्वास विभाग अब राज्यमंत्री (एम0ओ0एस0) के रूप में आवंटित किये गये हैं।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर को पूर्व में आवंटित खाद्य प्रसंस्करण विभाग अब राज्यमंत्री (एम0ओ0एस0) के रूप में आवंटित किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!