TRENDING TAGS :
अतीक अहमद के असलहों के लाइसेंस रद्द, शियाट्स हमले को लेकर जेल में हैं पूर्व सांसद
जिला प्रशासन ने सोमवार को जेल में बंद और आपराधिक आरोपों में घिरे अतीक की पिस्टल और राइफल के लाइसेन्स कैंसिल कर दिये। प्रशासन ने अतीक के भाई अशरफ के पिस्टल का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
इलाहाबाद: पूर्व सांसद अतीक अहमद के असलहों का लाइसेन्स रद्द हो गया है। जिला प्रशासन ने सोमवार को जेल में बंद और आपराधिक आरोपों में घिरे अतीक की पिस्टल और राइफल के लाइसेन्स कैंसिल कर दिये। प्रशासन ने अतीक के भाई मोहम्मद खालिद अजीम उर्फ अशरफ के पिस्टल का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है। आरोपी गुफरान के पिस्टल और राइफल के लाइसेंस भी रद्द किये गये हैं। यह कार्रवाई ज़िलाधिकारी इलाहाबाद संजय कुमार ने की है।
कोर्ट की फटकार
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शियाट्स में हमले के मामले की सुनवाई करते हुए पूछा था कि अतीक अहमद के असलहों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई ।कोर्ट ने पूछा था कि शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिये क्या कार्यवाही की गई।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए एसपी क्राइम प्रकाश स्वरूप पाण्डेय को फटकार लगाई थी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


