TRENDING TAGS :
ADR REPORT: UP की नई सरकार के 44 में से 20 मंत्रियों पर दर्ज हैं क्रिमिनल केस
लखनऊ: यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार के 20 मंत्रियों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। संपत्ति के मामले में यूपी सरकार के 35 मंत्री करोड़पति हैं। ये जानकारी यूपी इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के राज्य के कुल 47 में से 44 मंत्रियों के हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद जारी किया है।
ये भी पढ़ें ...ADR: माननीय की दौड़ में शामिल 218 करोड़पति नहीं भरते ITR, 1,210 कैंडिडेट के पास पैन कार्ड तक नहीं
रिपोर्ट में क्या?
-आंकड़ा नहीं होने के कारण आदित्यनाथ सरकार के 3 मंत्रियों दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
-बता दें कि दिनेश शर्मा तत्कालीन सरकार में उप मुख्यमंत्री हैं।
-एडीआर ने ये रिपोर्ट मंगलवार (21 मार्च) को जारी की है।
ये भी पढ़ें ...ADR रिपोर्ट: AAP ने छुपाया 57% चंदे का स्रोत, तो कांग्रेस ने नहीं बताया कहां से आया 83% चंदा
-रिपोर्ट में कहा गया है कि 44 मंत्रियों में 35 यानि 80 फीसदी करोड़पति हैं।
-इन 44 मंत्रियों की औसत संपत्ति करीब 5.34 करोड़ रुपए है।
-इसके अलावा 20 मंत्री यानि 45 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
-इन मंत्रियों के खिलाफ जो आरोप दर्ज हैं उसमें चोरी, लूट, जालसाजी और जानबूझकर चोट पहुंचाने के अलावा कई मामले हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
रिपोर्ट में ये भी:
-इलाहाबाद दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से नंद गोपाल गुप्ता नंदी 57.11 करोड़ रुपए के साथ सबसे अधिक संपत्ति घोषित करने वाले मंत्री हैं ।
-वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति 71 लाख रुपए से अधिक है।
-जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद की संपत्ति 9 करोड़ से ज्यादा की है।
-योगी सरकार के कुल 28 मंत्रियों ने देनदारी की घोषणा की है।
-इनमें सबसे ज्यादा देनदारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 26.02 करोड़ रुपए की है।
आगे की स्लाइडस में देखें एडीआर की रिपोर्ट ...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!