TRENDING TAGS :
प्रयागराज के बाद यूपी के इस जिले का नाम होगा कुशभवनपुर
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन से लेकर जिलों का नाम बदलने का दौर बदस्तूर जारी है। सरकार के इस नामकरण से लोकसभा चुनाव में उसे कितना लाभ होगा इसका जवाब अतीत के गर्त में है, लेकिन इस नामकरण से यूपी की सियासत में तेजी आ गई है।
बीते दिनों मुगलसराय रेलवे स्टेशन को पं. दीन दयाल उपाध्याय नाम देने के बाद योगी सरकार ने मंगलवार को इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज घोषित कर दिया। अब जल्द ही यूपी के सुल्तानपुर जिले का नाम होगा कुशभवनपुर रखा जाएगा।
सदन में नियम 311 के तहत रखा जा चुका है प्रस्ताव
सुल्तानपुर को कुशभवनपुर नाम देने के लिए कुछ माह पूर्व सुल्तानपुर के लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि दुबे ने नियम 311 के तहत सदन में इस विषय पर चर्चा का प्रस्ताव रखा था। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था। सदन के अगले सत्र में इस पर चर्चा होनी है।
बीजेपी विधायक देवमणि का कहना है कि अयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था और इसे कुशभवनपुर नाम से जाना जाता था।
यहीं सीताजी ठहरी थीं, उनकी याद में आज भी सीताकुंड घाट है। सुल्तानपुर के गजेटियर में भी इस बात का उल्लेख है कि इसका नाम कुशभवनपुर ही था। उस समय मुगलों ने इसका नाम बदल दिया था। ऐसे में इसका पुराना नाम होने से जहां गर्व की अनुभूति होगी वहीं सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा।
जनवरी में सुल्तानपुर नगर पालिका में पास किया गया था एजेंडा
इससे पूर्व बीते जनवरी माह में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का एजेंडा नपा बोर्ड की प्रथम बैठक में पास कराया था।
दरअसल, नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने इलेक्शन के दौरान शहर की जनता से कहा था कि कुशभवनपुर हमारे लिए सिर्फ चुनावी जुमला या चुनावी वादा नहीं बल्कि हमारे लिए शान-सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है।
ये भी पढ़ें...जस्टिस काटजू ने सीएम योगी को नाम बदलने के लिए भेजी 18 जिलों की लिस्टे
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!