TRENDING TAGS :
Agra News: अमृत महोत्सव की शाहगंज क्षेत्र में रही धूम, व्यापारियों ने निकाली संयुक्त तिरंगा यात्रा
Agra News Today: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शाहगंज क्षेत्र के व्यापारियों ने संयुक्त तिरंगा यात्रा राजेश डेरी रूई की मंडी से शाम 4:00 बजे निकाली। इस यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
व्यापारियों ने निकाली संयुक्त तिरंगा यात्रा
Agra Celebrate Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की शाहगंज क्षेत्र में धूम रही। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शाहगंज क्षेत्र के व्यापारियों ने संयुक्त तिरंगा यात्रा राजेश डेरी रूई की मंडी से शाम 4:00 बजे निकाली। इस यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देशभक्ति के गीतों से व नारों से समूचा क्षेत्र देशभक्ति से ओत प्रोत नजर आया। शाहगंज क्षेत्र में बड़े-बड़े तिरंगा लगने से क्षेत्र तिरंगामय हो गया।
इन जगहों से गुजरी यात्रा
कार्यक्रम के संयोजक हेमंत भोजवानी (Program Convener Hemant Bhojwani) ने बताया कि यात्रा के माध्यम से 15 अगस्त को रूई की मंडी चौराहे पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Azadi Ka Amrit Mahotsav Program) के लिए क्षेत्रीय निवासियों व सभी दुकानदार भाइयों को शामिल होने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया की तिरंगा यात्रा रूई की मंडी से चलकर जोगीपाड़ा भोगीपुरा संगीता सिनेमा रोड लाडली कटरा सोरों कतरा शाहगंज चौराहा से होती हुई रूई की मंडी चौराहा पर समाप्त हुई।
उन्होंने बताया कल होने वाला कार्यक्रम शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत बाजार कमेटियों के सहयोग से होगा,तिरंगा यात्रा में कृष्ण कुमार, जग्गी, सुमित सतीजा, ब्रह्म चंद्र गोस्वामी. हेमंत भोजवानी. विक्की बाबा. भोजराज लालवानी, गुलशन मार्कल. रवि गुप्ता हरीश ठेलियानी, सहित कई लोग मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!