TRENDING TAGS :
आगरा एक्सप्रेस-वे पर बिना रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप के नहीं होगी इंट्री
परिवहन विभाग ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर बार-बार हो रहे हादसों को रोकने के लिए तेजी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए जल्द ही एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के साथ बैठक की जाएगी।
लखनऊ: परिवहन विभाग ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर बार-बार हो रहे हादसों को रोकने के लिए तेजी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए जल्द ही एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के साथ बैठक की जाएगी। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने शुक्रवार को बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर बार-बार हो रहे हादसों में कमी लाने के मकसद से कई सख्त कदम उठाने की तैयारियां की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि अब ऐसे वाहनों की आगरा एक्सप्रेस-वे पर नो इंट्री होगी जिनके पीछे 'रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप' नहीं लगे होंगे। इसके अलावा जो वाहन बीच रास्ते आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंच जाएंगे उन्हें बाहर कर दिया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में बिहार की इन जबर सीटों पर होगा मतदान
परिवहन आयुक्त ने बताया कि ट्रक और डग्गामार वाहन जो रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग नहीं करते हैं। उनमें हादसों की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जल्द ही एक्सप्रेस- वे अथॉरिटी के साथ बैठक करके हादसों को कम करने की बात की जाएगी।
यह भी पढ़ें...हाईकोर्ट बार शनिवार को चलायेगी स्वच्छता अभियान
दरअसल, गत दिनों आगरा एक्सप्रेस-वे पर डग्गामार बस और ट्रक में भिड़ंत होने से सात यात्रियों की मौत हो गई थी। जांच पड़ताल में पता चला कि ट्रक के पीछे रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा था। इस घटना के बाद परिवहन विभाग ने आगरा एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों को लेकर सर्वे कराया तो पता चला कि दौड़ने वाले अधिकांश वाहन बिना 'रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप' के फर्राटा भर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!