TRENDING TAGS :
ताजनगरी रहस्यमयी बुखार की चपेट में, 100 से अधिक बीमार, स्वास्थ्य महकमा हिला
आगरा: जिले के एत्मादपुर तहसील के भवां गांव में शनिवार को 100 से अधिक लोगों के रहस्यमयी बुखार की चपेट में आने की खबर से पूरा स्वास्थ्य विभाग हिल गया। आनन-फानन में एंबुलेंस से 25 गंभीर बीमार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। हालांकि डॉक्टर ने डेंगू से इनकार किया है। वे इसे वायरल बुखार बता रहे हैं। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम गांव में कैंप कर रही है। लेकिन आस-पास के इलाके में डेंगू की अफवाह से दहशत का माहौल है।
स्वास्थ्य विभाग सकते में
बता दें कि पिछले दस दिन से एत्मादपुर के भवां गांव के लोगों को उल्टी, कमर दर्द और तेज बुखार की शिकायत थी। देखते ही देखते यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया। शनिवार को जब स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी हुई तो आनन-फानन में तीन एम्बुलेंस भेज 25 गंभीर बीमार लोगों को जिला अस्पताल ले जया गया।
डेंगू का भी सेंपल
हालांकि डॉक्टरों ने इसे वायरल बुखार माना है। पर एहतियातन डेंगू की भी जांच की जा रही है। जिला अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालात ज्यादा खराब है।
क्या कहना है सीएमओ का?
इस संबंध में सीएमओ बीएस यादव ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम गांव में तैनात कर दी गई है। टीम तब तक काम करता रहेगा जब तक बीमारी का प्रकोप खत्म नहीं हो जाता।
आगे की स्लाइड्स में देखें अन्य फोटोज ...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!