Agra Video: छोले भटूरे खाकर नहीं दिए पैसे, दुकानदारों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Agra Video: दुकान पर कुछ युवक छोले भटूरे खाने पहुंचे। छोले भटूरे खाने के बाद दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे। इस पर युवकों ने दुकानदार के साथ अभद्रता शुरू कर दी। उसे धमकाने लगे।

Arpana Singh
Published on: 18 Nov 2023 5:34 AM GMT
X

मारपीट का वीडियो वायरल (Social Video)

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Agra Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में में छोले भटूरे खाकर पैसे ना देना युवकों को भारी पड़ गया । दुकानदार ने पैसे मांगे तो उससे अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर शुरू दी। युवकों की हरकत देख मौके पर अन्य दुकानदारों की भीड़ जुट गई। उसके बाद देखते ही देखते बाजार में दे दना दन शुरू हो गई। मामला मंटोला थाना क्षेत्र के रावत पाड़ा चौराहे का है।

जानकारी के मुताबिक रावत पाड़ा चौराहे पर छोले भटूरे की दुकान है। दुकान पर कुछ युवक छोले भटूरे खाने पहुंचे। छोले भटूरे खाने के बाद दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे। इस पर युवकों ने दुकानदार के साथ अभद्रता शुरू कर दी। उसे धमकाने लगे। यह देख मौके पर अन्य दुकानदारों की भीड़ जुट गई। लड़कों की हरकत देख अन्य दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने भटूरे खाने आए युवकों को घेर लिया। सभी ने मिलकर युवकों की जमकर पिटाई लगाई। किसी ने चांटे मारे। किसी ने युवकों पर लात और घूसे बरसाए।

आक्रोशित भीड़ काफी देर तक युवकों को पीटती रही। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मारपीट की पूरी तस्वीर नजर आ रही है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। दुकानदारो से रंगबाजी दिखाने आये युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना के दौरान काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही । यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही ।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story