Agra News: दलितों की मटकी-झाड़ू बनी सियासी जंग का कारण, आगरा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर भिड़ीं SP और भीम आर्मी!

Agra News: आगरा में दलितों को लेकर राजनीति गरमाई, पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर सपा और भीम आर्मी समर्थक आपस में भिड़े। मटकी-झाड़ू को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

Harsh Srivastava
Published on: 22 April 2025 3:54 PM IST
Agra News: दलितों की मटकी-झाड़ू बनी सियासी जंग का कारण, आगरा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर भिड़ीं SP और भीम आर्मी!
X

Agra News 

SP and Bhim Army Conflict in Agra: दलित समाज को लेकर राजनीति में उबाल आ गया है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी के समर्थक आपस में भिड़ गए। मौके पर पुलिस को लाठी उठानी पड़ी और एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा।

कैसे शुरू हुआ हुआ बवाल

पूरा बवाल तब शुरू हुआ जब सपा कार्यकर्ता बाह क्षेत्र के दलितों को मटकी गले में और झाड़ू हाथ में पकड़ा कर सीपी कार्यालय लाए। उनका दावा था कि वे प्रतीकात्मक प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों को उजागर कर सकें। तभी वहां पहुंचे भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के नेता भड़क उठे।

भीम आर्मी ने क्या कहा?

भीम आर्मी पदाधिकारियों ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को मटकी और झाड़ू से आज़ाद करने के लिए पूरी ज़िंदगी संघर्ष किया, और तुम लोग उन्हीं प्रतीकों के साथ उन्हें दोबारा नीचा दिखा रहे हो।” इस पर सपा समर्थकों का गुस्सा भड़क उठा, और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। कमिश्नर कार्यालय के बाहर कुछ प्रदर्शनकारियों ने मटकी तोड़ दी तो कुछ ने झाड़ू फेंक दी। अफरातफरी मच गई और पुलिस को बीच में आना पड़ा। अंततः एसीपी मयंक तिवारी ने दोनों पक्षों को समझाया और पीड़ितों को पुलिस कमिश्नर से मिलवाया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story