TRENDING TAGS :
Agra News: लापता दवा कारोबारी के परिवार का 100 दिन बाद भी सुराग नहीं, गहराया रहस्य
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से जयपुर के लिए निकले दवा कारोबारी का परिवार अब तक लापता है। 100 दिन बीतने के बाद भी परिवार के 6 सदस्यों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से जयपुर के लिए निकले दवा कारोबारी का परिवार अब तक लापता है। 100 दिन बीतने के बाद भी परिवार के 6 सदस्यों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिवार की तलाश में आगरा पुलिस, जयपुर, राजस्थान और गुजरात तक की खाक छान चुकी है।
अनहोनी की आशंका का सता रहा डर
इतने दिन बीतने के बाद परिवार के साथ अनहोनी की आशंका भी बढ़ती जा रही है। घटना 23 जुलाई की है। दवा कारोबारी राजेश शर्मा पत्नी सीमा शर्मा, बेटे अभिषेक, पुत्रवधू उषा, बेटी काव्या और 1 साल के नाती विनायक के साथ निजी गाड़ी से जयपुर गए थे। इसके बाद से परिवार के सभी सदस्य लापता है। फिरोजाबाद में रहने वाले राजेश शर्मा के भाई रमाकांत शर्मा ने ट्रांस यमुना थाने में परिवार के सदस्यों की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
रमाकांत के मुताबिक 23 अप्रैल को उनकी अपने भाई राजेश से बात हुई थी। बातचीत में भाई राजेश ने बताया था कि वह बरेली पहुंच गए हैं। जल्दी घर वापस लौट आएंगे। इसके बाद से परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल स्विच ऑफ है। परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस टीम परिवार की तलाश में जुटी हुई है।
गुजरात में भी परिवार का कोई सुराग पुलिस टीम को नहीं मिला
पुलिस जांच में व्यापारी परिवार की लोकेशन गुजरात में मिली थी। पुलिस ने कई दिन गुजरात में डेरा भी डाला था। लेकिन परिवार का कोई सुराग पुलिस टीम को नहीं लग पाया। टीम बैरंग वापस आगरा वापस लौट आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। व्यापारी और उनके परिवार की तलाश में छानबीन कर रही है। पुलिस की छानबीन में यह बात भी सामने आई है कि दवा कारोबारी के खिलाफ फिरोजाबाद में मुकदमा दर्ज है। ट्रांस यमुना पुलिस के सामने भी करीब आधा दर्जन ऐसे लोग आए हैं। जो यह कह रहे हैं कि राजेश शर्मा के ऊपर उनकी लाखों की उधारी है।
पुलिस की जांच पड़ताल में अब दवा कारोबारी राजेश शर्मा की आखिरी लोकेशन जयपुर में ट्रेस हुई है। लेकिन राजेश शर्मा कहां है ? इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं हो पाई है। फोन पर हुई बात में ट्रांस यमुना थाना प्रभारी ने बताया कि कारोबारी राजेश शर्मा की आखिरी लोकेशन जयपुर में मिली है। पुलिस की टीमें लगातार दवा कारोबारी और उनके परिवार की तलाश में जुटी हुई हैं। संभावित स्थानों पर पहुंचकर टीमें परिवार को तलाश रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!