Agra News: रामजी लाल सुमन का सरकार पर बड़ा हमला, बोलेः UP में कानून बेबस, अत्याचार बेलगाम

Ramji Lal Suman Press Conferrence: रामजी लाल सुमन का यूपी सरकार पर तीखा हमला – दलितों पर बढ़ते अत्याचार, एत्मादपुर में बारात पर हमले और मूर्ति तोड़ने की घटना को बताया दलित अस्मिता पर हमला।

Harsh Srivastava
Published on: 24 April 2025 4:07 PM IST
Ramji Lal Suman
X

Ramji Lal Suman Press Conference

Ramji Lal Suman Press Conferrence: राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने आगरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश इस मुश्किल घड़ी में सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन साथ ही उन्होंने मांग की कि इस हमले की गहन और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा

इसके बाद उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा,“यूपी में कानून को ताक पर रख दिया गया है, खासकर दलित समाज को निशाना बनाया जा रहा है।”

दलितों की बारात पर हुए हमले

सुमन ने आगरा के एत्मादपुर में दलितों की बारात पर हुए हमले का जिक्र करते हुए प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना को साजिश और दलित अस्मिता पर हमला बताया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग खुद को सरकार समझने लगे हैं, उन्हें लगता है कि वो कानून से ऊपर हैं। लेकिन उन्हें ये समझना होगा कि लोकतंत्र में संविधान सबसे ऊपर है।”

पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

रामजी लाल सुमन ने साफ कहा कि प्रदेश में दलित समाज अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, क्योंकि जब भी अन्याय होता है, उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पक्षपातपूर्ण रही है, जिससे दलितों का भरोसा टूट रहा है।

सरकार ने नहीं उठाया कोई कदम तो...

“अगर सरकार ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कड़ा कदम नहीं उठाया, तो ये चिंगारी आंदोलन में बदल सकती है।” – कहकर रामजी लाल सुमन ने साफ संकेत दिए कि अब दलित समाज चुप बैठने वाला नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके तीखे तेवरों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story