TRENDING TAGS :
UP News: झुकेंगे नहीं, मुकाबला करेंगे.., रामजी लाल सुमन के आवास पर हमले पर भड़के शिवपाल यादव
UP News: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके घर पर हमला शासन-प्रशासन के इशारे पर ही हुआ है।
UP News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। जिसके बाद गुरूवार को सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचें। शिवपाल सिंह यादव के जनपद पहुंचने पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी अलर्ट रहीं। वहीं समर्थकों की भारी भीड़ भी रामजी लाल सुमन के आवास पर उमड़ पड़ी। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
पुलिस चाहती तो उन्हें रोक सकती थी
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके घर पर हमला शासन-प्रशासन के इशारे पर ही हुआ है। अगर पुलिस चाहती तो उन्हें रोक भी सकती थी। कई किलोमीटर दूर से हमलावर गाड़ियों में सवार होकर आवास तक पहुंच गये। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका नहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया। बल्कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश जरूर कर रही है। महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रहे। बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि झुकेंगे नहीं बल्कि मुकाबला करेंगे। दबंगई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दलित और अल्पसंख्यक विरोधी है। वह केवल तुष्टीकरण की राजनीति ही करती है। इसलिए विकास और जनहित के बजाय इस तरह के मुद्दों को उठाया जा रहा है ताकि सामाजिक सौहार्द बिगड़ जाए।
हमला पूर्व नियोजित तो थाः रामगोपाल यादव
वहीं सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित था और आला अफसरों की जानकारी में भी था। प्रशासन को सख्ती करनी चाहिए थी। लेकिन नहीं की गयी। रामजी लाल सुमन ने सदन में जो कुछ कहा। वह संसद में ही निपटना चाहिए। किसी के घर और परिवार पर हमला करना उचित नहीं है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!