TRENDING TAGS :
Agra News: चोरों ने इंटर कॉलेज को बनाया निशाना, कैमरे में कैद हुई लाइव वारदात
Agra News: वारदात की जानकारी सुबह सात बजे हुई, जब इंटर कॉलेज को संचालित कर रही संस्था के प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह कॉलेज पहुँचे। कॉलेज में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में इंटर कालेज में हुई चोरी की वारदात का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में कैप्चर हुई तस्वीर चोर का दुस्साहस दिखा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह मास्क लगाकर आये चोर ने संगीन वारदात को अंजाम दिया। वारदात देर रात की है। श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज टेढ़ी बगिया में देर रात हाथ मे टॉर्च और मुँह पर मास्क लगाकर एक युवक दाखिल होता है। इधर उधर देखने के बाद सामने खड़ी अल्मारी में चाबी लगाता है। पल भर में अल्मारी का ताला खोल देता है। अलमारी में रखा सामान निकाल लेता है। पूरे कमरे को देखता है। जो भी कीमती सामान हाथ लगता है। उसे चोरी कर लेता है।
Also Read
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वारदात की जानकारी सुबह सात बजे हुई, जब इंटर कॉलेज को संचालित कर रही संस्था के प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह कॉलेज पहुँचे। कॉलेज में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। वारदात का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद प्रबंधक ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अज्ञात चोरों पर इंटर कॉलेज परिसर के अंदर से एक टीवी, प्रिंटर, 12 किलो वजनी पीतल का घंटा, बैग, पैनड्राइव और जरूरी कागजातों से भरा बैग चोरी करने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी चोरों की तलाश में जुड़ गई है। पुलिस इंटर कॉलेज के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही कैमरे में नजर आ रहे युवक की जगह-जगह जाकर पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!