TRENDING TAGS :
ओवैसी बोले- यूपी में मची है लूट की लड़ाई, कुर्सी के लिए चाचा भतीजे खेल रहे हैं नाटक
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि हर साल पैसा आता है, लेकिन कहां जाता है किसी को पता नहीं कि चाचा खा जाते हैं या भतीजे। उन्होंने कहा कि जो पैसा केंद्र सरकार से आया, प्रदेश सरकार जनता को उसका जवाब दे। कितने घर बनवाये, कितने स्कूल बने।
बहराइच: ऑल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुसलमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी और सरकार में चल रहे गृहयुद्ध पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चाचा भतीजे का यह नाटक कुर्सी के लिए है। ओवैसी ने कहा ये लड़ाई मुजफ्फरनगर के इन्साफ की लड़ाई नहीं, बल्कि लूट की लड़ाई है।
पैसा कहां जाता है?
-उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तलाशने निकले असद्दुदीन ओवैसी रविवार को बहराइच पहुंचे, जहां उनकी पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया।
-इसके बाद ओवैसी ने कैसरगंज विधान सभा के वजीरगंज बाजार में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
-इस मौके पर उन्होंने सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है।
जवाब दे प्रदेश सरकार
-एआईएमआईएम नेता ने कहा कि हर साल पैसा आता है, लेकिन कहां जाता है किसी को पता नहीं कि चाचा खा जाते हैं या भतीजे।
-उन्होंने कहा कि जो पैसा केंद्र सरकार से आया, प्रदेश सरकार जनता को उसका जवाब दे। कितने घर बनवाये, कितने स्कूल बने।
-उन्होंने कहा कि मुसलमानों की बस्ती में अब अस्पताल और स्कूल नज़र नहीं आते, नज़र आते है तो सिर्फ थाने।
-ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान हमारे बाप की जागीर है हम यहां किराएदार नहीं हैं।
मुआवजे पर सवाल
-ओवैसी ने बिजनौर हिंसा में मारे गए लोगों को दिए गए 20 लाख मुआवजे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह हमारी जान की कीमत नहीं।
-ओवैसी ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए।
-ओवैसी ने सैय्यद सालार मसऊद गाजी की दरगाह पर जियारत की और गागर चादर पेश किये।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!