Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
अजय यादव यूपी बार कौंसिल के सदस्य निर्वाचित
प्रयागराज: यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव में इलाहाबाद के अजय यादव निर्वाचित हो गए हैं। पहली वरीयता के 2213 मत हासिल करने वाले अजय यादव शनिवार तक कुल 4683 वोट पा चुके थे। तब तक बुलंदशहर के शिव किशोर गौर 4032 वोटों के साथ दूसरे और लखीमपुर खीरी के अजय कुमार शुक्ल 3901 वोट पाकर तीसरे स्थान पर थे।
यह भी पढ़ें ......यूपी बार काउंसिल चुनाव : अब दो चरणों में होगा, मतदान तिथि में संशोधन
एलिमिनेशन राउंड में शनिवार तक की मतगणना में इलाहाबाद के पांचूराम मौर्य (3589 वोट) चौथे, यहीं के इमरान माबूद खां (3569 वोट) पांचवें, बरेली के श्रीश कुमार मेहरोत्रा (3464 वोट) छठवें, इलाहाबाद के अमरेंद्र नाथ सिंह (3457 वोट) सातवें, वाराणसी के हरिशंकर सिंह (3360.26 वोट) आठवें, इलाहाबाद के देवेंद्र मिश्र नगरहा (3229 वोट) नौंवें, लखनऊ के जानकी शरण पांडेय (3198 वोट) दसवें, कानपुर नगर के योगेंद्र स्वरूप (3196 वोट) 11वें, वाराणसी के श्रीनाथ त्रिपाठी (3187 वोट) 12वें, इलाहाबाद के बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (3103 वोट) 13वें, यहीं के राकेश पाठक (2891 वोट) 14वें,स्थान पर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें ......इलाहाबादः अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ यूपी मामले पर आज HC में होगी सुनवाई
लखनऊ के अखिलेश अवस्थी (2888 वोट) 15वें, वहीं के जय नारायण पांडेय (2858 वोट) 16वें, गोरखपुर के मधुसूदन त्रिपाठी (2829 वोट) 17वें, लखनऊ के परेश मिश्र (2825 वोट) 18वें, मेरठ के रोहिताश्व कुमार अग्रवाल (2779 वोट) 19वें, लखनऊ के राकेश सिंह मेहता (2666 वोट) 20वें, वहीं के प्रदीप कुमार सिंह (2656 वोट) 21वें, मऊ के अरबिंद तिवारी (2621 वोट) 22वें, गोंडा के अजय शंकर श्रीवास्तव (2606 वोट) 23वें, लखनऊ के अब्दुल रज्जाक खां (2601 वोट) 24वें, आगरा की दरवेश सिंह (2580 वोट) 25वें, कानपुर नगर के अंकज मिश्र (2546 वोट) 26वें, लखनऊ के प्रशांत सिंह अटल (2533 वोट) 27वें, वाराणसी के अरुण कुमार त्रिपाठी (2382 वोट) 28वें, बिजनौर के बलवंत सिंह व अलीगढ़ के बृजेश कुमार सिंह (2331-2331 वोट) 29वें और इलाहाबाद के मानवेंद्र नाथ सिंह (2315 वोट) 30वें स्थान पर चल रहे हैं।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!