TRENDING TAGS :
BSP News: आकाश आनंद को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए BSP के राष्ट्रीय संयोजक, निष्कासन वापस होने के बाद फिर मिला अहम पद
Akash Anand News: बसपा अध्यक्ष मायावती ने एकबार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद पर विश्वास जताते हुये उन्हें पार्टी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर घोषित कर दिया है। राजधानी दिल्ली स्थिच पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्हें मुख्य संयोजक बनाया गया।
Akash Anand News: बसपा अध्यक्ष मायावती ने एकबार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद पर विश्वास जताते हुये उन्हें पार्टी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर घोषित कर दिया है। राजधानी दिल्ली स्थिच पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्हें मुख्य संयोजक बनाया गया। इस बैठक में देशभर के पार्टी कार्यकर्ता, अध्यक्ष, महासचिव और अन्य नेता शामिल हुये।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले चुनावों में आकाश आनंद ही पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगे। पार्टी ने तीन राष्ट्रीय संयोजक फिलहाल बनाये जिनके मुख्य संयोजक आकाश आनंद होंगे। जिनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम शामिल हैं। रामजी गौतम बिहार इकाई के प्रभारी की भूमिका भी निभा रहे हैं। पार्टी सूत्रों का मानना है कि आकाश आनंद को दी गई यह नई जिम्मेदारी संगठन में नई ऊर्जा का भरेगी और आगामी चुनावों में पार्टी को उनकी मौजूदगी से फायदा मिलेगा। आकाश आनंद न केवल पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार की भूमिका निभाएंगे साथ ही रैलियों में बसपा की विचारधारा और नीतियों का प्रचार भी करेंगे।
कुछ ही दिन पहले पार्टी में हुई वापसी
गौरतलब है कि कुछ समय पहले अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते मायावती ने आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर कर दिया था। हालांकि, लगभग एक महीने बाद हालात बदले और बसपा प्रमुख ने आकाश को दोबारा मौका देने का निर्णय लेते हुए उन्हें संगठन में वापस शामिल कर लिया। मायावती ने X पर पोस्ट करते हुये कहा था कि आकाश आनन्द द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय।
BSP सुप्रीमो मायावती से मांगी थी माफी
आकाश आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुये सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। उन्होंने पोस्ट करते मायावती से न केवल माफी मांगी थी बल्कि कहा था कि वे मायावती को दिल से अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श मानते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे पार्टी या मायावती की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अब अपने किसी भी राजनीतिक फैसले में किसी रिश्तेदार या सलाहकार की राय नहीं लेंगे