TRENDING TAGS :
Akhilesh Yadav Meets Ramjilal Suman: पीडीए को डराने के लिए रामजी लाल सुमन के घर हुआ था हमला, सांसद के घर पहुंचे अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Meets Ramjilal Suman: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आगरा दौरे पर हैं। इसी बीच वो रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुँच चुके हैं।
Akhilesh Yadav Meets Ramjilal Suman
Akhilesh Yadav Meets Ramjilal Suman: आज यानी शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा दौरे पर हैं। जहाँ वे राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। राणा सांगा विवाद के बाद से अखिलेश यादव और रामजी लाल सुमन की यह पहली मुलाकात है। अखिलेश यादव के आने से पहले रामजी लाल सुमन के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बता दें कि आज अखिलेश यादव ने आगरा दौरे से पहले पुलिस-प्रशासन भी है अलर्ट पर है। सुबह से ही बैरेकेडिंग पूरे शहर में कर दी गई है।
अपनी पार्टी के नेता के घर आया हूँ- अखिलेश यादव
आज जैसे ही अखिलेश यादव आगरा पहुंचे सबसे पहले वो राजयसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर उनसे मिलने गए। उन्होने मुलाकात के दौरान कहा कि जिस समय से सांसद सुमन के यहाँ आने का फैसला लिया है तभी से ये साफ़ था कि कोई प्रदर्शन नहीं करना है, कोई ताकत नहीं दिखानी है। अपनी पार्टी के नेता के घर जाना है इसीलिए जा रहा हूँ।
सांसद सुमन के घर हमला साजिश के तहत हुआ- अखिलेश
अखिलेश यादव ने आज रामजी लाल सुमन के आवास पर उनसे मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होने कहा कि सांसद के घर पर जो करणी सेना द्वारा हमला हुआ वो अचानक नहीं था। यह हमला पीडीए को डराने के लिए की गई थी। ये हमला साजिश के तहत हुआ है। ये एक सोची समझी चाल है। हमलावरों का इरादा जान लेने का था। दलितों-अल्पसंख्यकों को डराने कोशिश पूरी कोशिश की गई।
बता दें कि आज अखिलेश यादव के आने से पहले किसी तरह का बवाल न हो उसके लिए हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने कोई हंगामा किया तो उनसे निपटने के लिए भी रणनीति तैयार की गई। आगरा में अलर्ट किया गया है, इसके साथ ही यहां फोर्स भी तैनात की गई है।
आगरा पुलिस है अलर्ट पर
आगरा पुलिस की तरफ से पहले ही लोगों को नोटिस जारी करके आदेश दे दिया गया है कि वे बाहरी लोगों को अपने घरों में न बुलाये। आज दोपहर तक में अखिलेश यादव आने वाले हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शहर की सीमाओं पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही सोशल मीडिया सेल को भी सतर्क कर दिया गया है।