पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 13वीं पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धाजंलि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 13वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हे श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि ...

Newstrack
Published on: 8 July 2020 11:48 PM IST
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 13वीं पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धाजंलि
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 13वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हे श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि चन्द्रशेखर सामाजिक गैरबराबरी के विरूद्ध जीवन भर संघर्ष करते रहे। कांग्रेस सांसद रहते हुए भी आपातकाल के विरोध में जेल की यातना सही। 1977 में जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए। वह देश के ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिनकी संसद से सड़क तक बात गम्भीरता से सुनी जाती थी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने मांगा CM योगी का इस्तीफा, कहा- इन तक जुड़े कानपुर एनकाउंटर के तार…

कांग्रेस सांसद होते हुए भी किया आपातकाल का विरोध

सपा अध्यक्ष ने कहा कि चन्द्रशेखर लोकतांत्रिक समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध रहे। वे आचार्य नरेन्द्र देव के विचारों से प्रभावित होकर समाजवादी आंदोलन में सक्रिय हुए। प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के साथ उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, आचार्य नरेन्द्र देव, डा. राममनोहर लोहिया, और लोक नायक जय प्रकाश नारायण के विचारों से जुड़ी हुई है। सपा सरकार बनने पर लोक नायक जेपी, चन्द्रशेखर और उनके गृह जनपद के ही समाजवादी नेता छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की स्मृतियों को स्थायित्व देने का काम किया गया। लोक नायक जय प्रकाश नारायण, चन्द्रशेखर और जनेश्वर मिश्र ये सभी बलिया जनपद के ही थे।

ये भी पढ़ें: क्या SSP को BJP नेताओं से उलझना पड़ा महंगा? अचानक ट्रांसफर से खड़े हुए सवाल

चन्द्रशेखर के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना

अखिलेश यादव ने बताया कि सपा सरकार में समाजवादी नेताओं की स्मृति को अक्षुण्य रखने के लिए कई कदम उठाए गए। चन्द्रशेखर के नाम पर बलिया में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई तथा गंगा पर बलिया से पटना बिहार को जोड़ने वाले पुल जनेश्वर मिश्र सेतु को सपा सरकार में बनाया गया। लोक नायक जय प्रकाश नारायण के नाम पर राजधानी लखनऊ में शानदार जेपी इन्टरनेशनल सेन्टर बनाया गया। डॉ .राममनोहर लोहिया आवास योजना शुरू की गई। जनेश्वर मिश्र के नाम पर 400 एकड़ में गोमती नगर में जनेश्वर मिश्र पार्क की स्थापना की गई। जनेश्वर मिश्र ग्रामीण आवास योजना में गांवों को विकसित करने के लिए 40 लाख रुपए की व्यवस्था की गई थी। समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बलिया को भी जोड़ा जाना था लेकिन भाजपा ने विकास के कामों को रोक दिया।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी सभी चैनलों को पुलिस ने घेरा, टीवी पर LIVE सरेंडर की फिराक में विकास दुबे

इससे पूर्व समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में चन्द्रशेखर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा एमएलसी एसआरएस यादव उपस्थित थे।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!