TRENDING TAGS :
अलीगढ़ की सभी सड़कों को 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त करने के निर्देश डीएम संजीव रंजन ने दिए
Aligarh News: अलीगढ़ की सभी सड़कें 15 अक्टूबर तक होंगी गड्ढा मुक्त: डीएम का निर्देश
Aligarh Roads Repair
Aligarh News: डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बरसात के बाद सड़कों की स्थिति सुधारने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), मंडी परिषद, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) एवं जिला पंचायत के अधिकारी शामिल हुए।डीएम ने निर्देश दिए कि नगरीय सीमा में आने वाली लोनिवि की सड़कों को नगर निगम को हैंडओवर करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से पहले सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अवर अभियंताओं के अनुसार कार्ययोजना प्रस्तुत करें।डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जिले में कोई भी सड़क गड्ढों से युक्त न रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएम ने एनएचएआई को जमालपुर–छेरत मार्ग पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को जेई-वार कार्ययोजना तैयार कर प्राथमिकता से कार्य प्रारंभ करने को कहा।
नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र में भ्रमण कर सड़कों की वास्तविक स्थिति का आकलन करें और शीघ्र गड्ढा मुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य आमजन की सुविधा से जुड़ा है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर ने बताया कि नुमाइश मैदान से बौनेर तक की सड़क का गड्ढा मुक्ति कार्य अगले दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
नगर निगम के मुख्य अभियंता विजय सिंह ने जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित मार्ग 30 सितंबर तक गड्ढा मुक्त करा दिया जाएगा।जिला पंचायत के एएमए ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पीएमजीएसवाई अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!