TRENDING TAGS :
Aligarh News: अलीगढ़ स्टेशन पार्किंग में सर्प ने दो लोगों को सोते वक्त डसा, एक की मौत
Aligarh News: दाऊद खान रेलवे स्टेशन पर सिग्नल की वायर अंडरग्राउंड डालने का काम चल रहा है। इसको अरिहंत कोन वर्ल्ड कम्पनी करवा रही है। उसके मजदूर काम कर रहे हैं।
अलीगढ़ स्टेशन पार्किंग में सर्प ने दो लोगों को सोते वक्त डसा (photo: social media )
Aligarh News: अलीगढ़ के दाऊद खान रेलवे स्टेशन पर सर्प दंश के शिकार दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहा एक युवक को डॉक्टर ने जांच पडताल के बाद मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को बिहार ले गए। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था।
दाऊद खान रेलवे स्टेशन पर सिग्नल की वायर अंडरग्राउंड डालने का काम चल रहा है। इसको अरिहंत कोन वर्ल्ड कम्पनी करवा रही है। उसके मजदूर काम कर रहे हैं। रात्रि में काम के बाद 23 वर्षीय सनी देवल कुमार मण्डल व हरी मण्डल निवासी आजम नगर जनपद कटिहार ( बिहार ) और साथी को लेकर स्टेशन की पार्किंग में सोने चले गए। पास में अन्य मजदूर भी सो रहे थे। रात्रि में अचानक चीख़ पुकार सुनकर जगार हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन की टॉर्च जलाकर देखा। दोंनो के मुंह से झाग निकल रहा था और तड़पने लगे। जानकारी पाकर वहां मौजूद आरपीएफ के जवान आ गए। हादसे की खबर स्टेशन मास्टर की दी। उन्होंने जीआरपी और इलाका पुलिस को बताया।
दोनों लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद दोनों लोगो को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से डॉक्टर ने दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने सनी मण्डल को मृत घोषित कर दिया। जबकि, साथी हरी मण्डल को डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचा वासुदेव मण्डल ने बताया कि मृतक सनी 18 जुलाई को ही काम पर आया था। उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। जबकि उसकी शादी करीब 10 महीने पहले ही माला देवी से हुई थी। वह परिवार का इकलौता चिराग था। मौत की खबर से पत्नी व मां का रो रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधर, पुलिस ने बुधवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। यहां से परिजन शव लेकर बिहार के लिए निकल गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


