TRENDING TAGS :
Aligarh News: कोर्ट के बाहर धरने पर बैठे पूर्व विधायक प्रमोद गौड, नायब तहसीलदार ने समझा कर धरना समाप्त कराया
Aligarh News: पूर्व विधायक प्रमोद गौड ने बताया कि उसरम स्थित कोल्ड स्टोरेज को खैर चेयरमैन संजय शर्मा बिना बैनामा कराए तथा लाखों रूपये की स्टांप चोरी कर दाखिल खारिज करा लिया था।
Aligarh News: खैर चेयरमैन संजय शर्मा द्वारा खरीदे गए कोल्ड स्टोरेज में लाखों रूपये की स्टांप चोरी कर बिना बैनामा किए गए नाम परिवर्तन के खिलाफ नायब तहसीलदारा खैर की कोर्ट में पुर्न स्थापना प्रार्थना पत्र पर सुनवाई से पूर्व ही अधिवक्ताओं द्वारा हडताल के प्रस्ताव से आक्रोशित पूर्व विधायक प्रमोद गौड कोर्ट के बाहर फर्श बिछाकर धरने पर बैठ गए। मामले में नायब तहसीलदार ने गुरूवार की तारीख लगाकर व उन्हें समझाकर धरना समाप्त करा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक प्रमोद गौड ने बताया कि उसरम स्थित कोल्ड स्टोरेज को खैर चेयरमैन संजय शर्मा बिना बैनामा कराए तथा लाखों रूपये की स्टांप चोरी कर दाखिल खारिज करा लिया था। जानकारी पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसमें डीएम ने तीन अधिकारियों की कमेटी गठित कर दी है। दाखिल खारिज को निरस्त कराए जाने हेतु नायब तहसीलदार खैर की कोर्ट में पुर्न स्थापना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। तीन तारीखों से लगातार कोल्ड संचालक कुछ अधिवक्ता को गुमराह कर हडताल का प्रस्ताव भिजवा देते है। जिससे मामले का निस्तारण नही हो पा रहा है। बुधवार को हडताल होने के कारण पूर्व विधायक मामले की स्वंय पैरवी कर रहे थे।
इसी बीच कुछ अधिवक्ता आए तथा दूसरे पक्ष की ओर से वकालतनामा प्रस्तुत किया। जिसे नायब तहसीलदार खैर ने हडताल होने के कारण लेने से इंकार कर दिया। जानबूझकर निस्तारण में देरी से आक्रोशित पूर्व विधायक प्रमोद गौड एनटी कोर्ट के सामने फर्श बिछाकर धरने पर बैठ गए। जानकारी पर नायब तहसीलदार ने आकर उन्हें समझाया तथा गुरूवार की तारीख नियत करते हुए नियमानुसार कार्रवाही का आश्वासन दिया। जिस पर पूर्व विधायक मान गए तथा धरने से उठ गए। मामले को लेकर काफी देर तक हौचपौच की स्थिति बनी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना बैनामा, लाखों की स्टांप चोरी कर कोल्ड स्टोरेज के कराए गए दाखिल खारिज को निरस्त कराए जाने हेतु वाद दायर किया था। प्रत्येक तारीख पर कोल्ड संचालक अधिवक्ताओं को गुमराह का हड़ताल करा देते है। जिससे मुकदमे का निस्तारण नही हो पा रहा है। इसी से क्षुब्ध होकर धरने पर बैठे थे। नायब तहसीलदार खैर ने गुरूवार की तारीख दी है। नायब तहसीलदार के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के समय को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी थी। बैठक के बाद अनिश्चित कालीन हडताल की घोषणा हुई है। पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।कोल्ड स्टोरेज में नियमानुसार नाम परिवर्तन कराया गया है। मामले में कोर्ट जो भी निर्णय करेगा। वह मंजूर होगा।
संजय शर्मा, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद खैर।आज अधिवक्ताओं की हड़ताल का प्रस्ताव होने के कारण पूर्व विधायक द्वारा प्रस्तुत पुर्नस्थापना प्रार्थना पत्र की सुनवाई नही हो सकी थी। जिस पर वह धरने पर बैठ गए थे। गुरूवार को उनके प्रार्थना पत्र पर सुनवाई किए जाने के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त कर दिया गया है। अधिवक्ताओं से भी आग्रह है। कि अनावश्यक हडताल न करें तथा कम से कम प्रस्ताव भेजें। ताकि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके और वादकारियों को राहत मिल सके।