Aligarh News: सात दिन में पूरी होगी हर्षा छावरिया की हिंदू युवा जागरुक यात्रा, वृंदावन से शुरुआत तो संभल में होगा समापन

Aligarh News: अलीगढ़ मुख्यालय से 24 किलोमीटर पहले तहसील इगलास के कस्बे में बगीची के समीप स्थित श्री कृष्ण मंदिर पर हर्षा छावरिया के द्वारा ठहराव किया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 15 April 2025 7:35 PM IST
Aligarh News: सात दिन में पूरी होगी हर्षा छावरिया की हिंदू युवा जागरुक यात्रा, वृंदावन से शुरुआत तो संभल में होगा समापन
X

हर्षा छावरिया (photo: social media ) 

Aligarh News: हर्षा छावरिया के द्वारा हिंदू युवाओं को जागरूक करने के लिए वृंदावन से एक पदयात्रा का आयोजन किया है। इस पदयात्रा का समापन संभल जिले में जाकर होगा 7 दिन चलने वाली यह पदयात्रा हर्षा छावरिया के लिए काफी खास है।

कहां हुआ पदयात्रा का ठहराव

अलीगढ़ मुख्यालय से 24 किलोमीटर पहले तहसील इगलास के कस्बे में बगीची के समीप स्थित श्री कृष्ण मंदिर पर हर्षा छावरिया के द्वारा ठहराव किया। इस दौरान उनके द्वारा मंदिर पर पूजा अर्चना की, इससे पहले उनके द्वारा इगलास के ही गांव साथनी में खाटू श्याम के मंदिर पर माता ठेका और मंदिर पर पूजा अर्चना की। कस्बा इगलास पहुंचने के बाद उनके द्वारा बताया गया कि यह पदयात्रा काफी खास है। जगह-जगह लोगों के द्वारा आस्था के प्रतीक मंदिरों से उनको रूबरू कराया जा रहा है। जिस हिंदू संस्कृति की पहचान हो रही है। तहसील इगलास में पहुंचने पर जोरदार तरीके से उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

क्या कहती है हर्षा छावरिया

हर्षा छावरिया के द्वारा बताया गया जिस तरह से यह पदयात्रा चल रही है। इसमें लगातार लोगों का जगह-जगह समर्थन मिल रहा है। उन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हिंदू युवाओं को जागरूक करने के लिए उनके मन में एक प्रतिज्ञा थी, अब वह पूरी होने वाली है। 7 दिन के लिए कल से यह पदयात्रा शुरू हुई थी और 7 में दिन यह पदयात्रा संभल में पूरी होगी। जब उनसे पदयात्रा समापन के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया यह पदयात्रा इसलिए संभल में समापन करना उचित है क्योंकि विष्णु भगवान के नौवे अवतार संभल में है। साथ ही वृंदावन से इसकी शुरुआत इसलिए की गई क्योंकि वृंदावन में भगवान श्री कृष्ण ने अपनी लीलाएं दिखाई थी। कहीं ना कहीं दोनों ही जगह काफी अच्छी है, यही कारण है उनके द्वारा इन दोनों जगह को चुना गया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story