Aligarh News: सास और दामाद की चर्चित लव स्टोरी में आया मोड़, पति बोला- मैं तलाक देने को नहीं हूं राजी

Aligarh News: पति जितेंद्र का कहना है कि वह अपने होने वाले दामाद के साथ भागी अपनी पत्नी अनीता को किसी भी सूरत में तलाक देने के लिए राजी नहीं हूं ।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 18 April 2025 8:28 PM IST
Aligarh News: सास और दामाद की चर्चित लव स्टोरी में आया मोड़, पति बोला- मैं तलाक देने को नहीं हूं राजी
X

सीओ इगलास महेश कुमार   (photo: social media )

Aligarh News: एक महिला अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। बेटी की शादी से पहले सास और दामाद छह अप्रैल को भाग गए थे और 10 दिन बाद पुलिस के पकड़े जाने के डर से थाने में पेश हुए। गुरुवार को थाने में पंचायत हुई जहां पति और बच्चों ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। जिसके चलते पुलिस ने अनीता को काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा है। जहां काउंसलिंग सेंटर में काउंसलर के माध्यम से उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। जबकि दामाद राहुल को पुलिस ने थाने में रखा है।

वही पति जितेंद्र का कहना है कि वह अपने होने वाले दामाद के साथ भागी अपनी पत्नी अनीता को किसी भी सूरत में तलाक देने के लिए राजी नहीं हूं.. क्योंकि मेरे छोटे-छोटे बच्चे है और परिवार को टूटने और बचाने की खातिर उसको अभी भी अपनाने के लिए तैयार हूं।

सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि थाना मंडराक क्षेत्र के गांव में होने वाले दामाद और सास के प्रकरण को लेकर बताया कि शादीशुदा महिला अनीता थाना दांदो क्षेत्र निवासी अपने होने वाले तथाकथित दामाद राहुल कुमार के साथ चली गई थी, जिसको पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किया गय। प्रथम दृष्टियां मामला पारिवारिक होने के चलते मामला महिला परामर्श केंद्र में काउंसलिंग की प्रकिया काउंसलर के माध्यम से कराई जा रही है। इसके साथ ही महिला के पति के द्वारा लगाए गए आरोपो के संबंध में भी गहनता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने और जांच के उपरांत संकलित साक्षयों के क्रम में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story