Aligarh News: कोल्ड ड्रिंक में रायते का रंग घोलकर पीने पर एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Aligarh News:शिवकुमार उर्फ बाबू उम्र करीब (15) वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी वास फतेली में कोल्ड ड्रिंक में रायते का रंग डालकर पीने से तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें जब बच्चों की तबीयत खराब होने लगी।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 18 Feb 2025 9:27 PM IST
One dies after drinking raite color dissolved in cold drink
X

कोल्ड ड्रिंक में रायते का रंग घोलकर पीने पर एक की मौत (Photo- Social Media)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद गोरई क्षेत्र के गांव वास फतेली में एक दिल दहलाने वाले घटना सामने आई है। जिसमें शिवकुमार उर्फ बाबू उम्र करीब (15) वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी वास फतेली में कोल्ड ड्रिंक में रायते का रंग डालकर पीने से तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें जब बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। तो परिजन बच्चों को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे।

कोलड्रिंक रायता वाला रंग मिलाकर बच्चों ने पी लिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार वासफतेली निवासी सुनील सिंह के दो बेटा और दो बेटी हैं। जिसमें, 6 तारीख को बेटा शिवकुमार उर्फ बाबू कोलड्रिंक लेकर घर आया था। जिसमें बहनों ने भाई के साथ मिलकर कोलड्रिंक में रायता वाला रंग डालकर कर कोलड्रिंक को पी लिया।

एक की मौत

जिसमें कुछ समय बाद जब उनकी हालत बिगड़ी तो। परिजन आनन फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे। जिसमें शिवकुमार उर्फ बाबू उम्र करीब (15) वर्ष की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिसमें बहन रितु और शालू का अभी इलाज चल रहा है। जिसमें रितु की अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!