TRENDING TAGS :
Aligarh News: रंगभरनी एकादशी पर निकाली गई विशाल पंचम निशान यात्रा, फूल बरसाकर हुआ भव्य स्वागत
Aligarh News: निशान पूजा के बाद निशान वितरण किया, इसके साथ निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ। बाबा का शृंगार ऐसा लग रहा था कि बाबा साक्षात खाटू से आज भक्तों की सुनने के लिए बैठे।
रंगभरनी एकादशी पर निकाली गई विशाल पंचम निशान यात्रा (photo: social media)
Aligarh News: रंगभरनी एकादशी के पावन पर्व पर श्याम बाबा की विशाल निशान यात्रा निकाली गई जिसमें सभी श्याम प्रेमी पीले वस्त्रों में पीले रंग की श्याम ध्वजा लेकर चल रहे थे। जिसमें इत्र और गुलाल वर्षा के साथ वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ देहली व चन्दौसी से आये मधुर ढोल में साउंड के साथ सभी श्याम प्रेमी नाचते झूमते बाबा श्याम को मनाते गिलहराज जी मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते में उनका भव्य स्वागत विभिन्न लोगों द्वारा फूल बरसा एवं अन्य खाद्य पदार्थों के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इसकी शुरुआत मंदिर पर गिलहराज जी महाराज के सप्तरंगीं शृंगार व श्री बाबा श्याम के श्रृंगार के उपरांत नीम करौली धाम में यज्ञ के द्वारा निशानों की पूजा की गई।
निशान पूजा के बाद निशान वितरण किया, इसके साथ निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ। बाबा का शृंगार ऐसा लग रहा था कि बाबा साक्षात खाटू से आज भक्तों की सुनने के लिए बैठे। इसी के साथ बाबा चल विराजमान ढोला जिसमें बाबा वृंदावन के फूलों से सजे हुए बैठे थे और सभी भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे।
सारा वातावरण श्याम मय
इस निशान यात्रा में सभी श्याम प्रेमी पीले वस्त्रों में चल रहे थे। जिससे सारा वातावरण श्याम मय हो गया। ऐसा लग रहा था कि इतनी मनोहारी छटा केवल खाटू और वृंदावन में ही देखने को मिलती है। इसी के साथ मंदिर के महंत योगी कौशल नाथ ने विशेष मंदिर की टीम इसमें करीब 200 सदस्य बाबा की पालकी के एवं निशान वितरण के कार्य में लगाए हुए थे। जोकि अपने कार्य को विशेष रूप से अंजाम दे रहे थे। पूरी टीम की अगुवाई साथ चल रहे। लोकेश गोयल, मोहित सुमित वार्ष्णेय, पराग वार्ष्णेय, सचिन तायल नीरज आदि संभाले हुए थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!