×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh Election Seat Survey: अलीगढ़ जिले की सर्वे रिपोर्ट

Aligarh Parliament and Assembly Seat Survey: अलीगढ़ जिला की पांच विधानसभा- खैर (सु.), बरौली, अतरौली, कोल (सु.) और अलीगढ़- अलीगढ़ लोकसभा के अंतर्गत आता है.

Network
Newstrack Network
Published on: 6 Oct 2024 7:46 PM IST
Aligarh Parliament and Assembly Election Seat Survey
X

Aligarh Parliament and Assembly Election Seat Survey

Aligarh Election Seat Survey: अलीगढ़ जिला के अंतर्गत सात विधानसभा- खैर (सु.), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल (सु.), अलीगढ़ और इगलास (सु.) आता हैं. अलीगढ़ जिला की पांच विधानसभा- खैर (सु.), बरौली, अतरौली, कोल (सु.) और अलीगढ़- अलीगढ़ लोकसभा के अंतर्गत आता है.

71- खैर (सु.) विधानसभा

भाजपा ने खैर (सु.) विधानसभा में 1991 एवं 1996 में जीत दर्ज की हैं. 2017 में खैर (सु.) विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार अनूप प्रधान ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सतीश कुमार गौतम ने बढ़त ली थी.




खैर (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण


72 - बरौली विधानसभा

भाजपा ने बरौली विधासभा में 1993 में जीत दर्ज की हैं. 2012 के चुनाव में बरौली विधानसभा से रालोद ने जीत दर्ज की और 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सतीश कुमार ने बढ़त ली थी.


बरौली विधानसभा का जातिगत विवरण


73- अतरौली विधानसभा

भाजपा ने अतरौली विधानसभा में 1985 से लगातार 2007 तक केवल 2002 को छोड़ लगातार जीत दर्ज की हैं. 2012 के चुनाव में अतरौली विधानसभा से सपा ने जीत दर्ज की थी और 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सतीश कुमार ने बढ़त ली थी.


अतरौली विधानसभा का जातिगत विवरण


74 - छर्रा विधानसभा

ये विधानसभा पुरानी गंगिरी विधानसभा के जगह आस्तित्व में आया. भाजपा ने गंगिरी विधानसभा में 1991, 1996 एवं 2002 जीत दर्ज की थी. 2012 के चुनाव में छर्रा विधानसभा में सपा ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजवीर दिलेर ने बढ़त ली थी.


छर्रा विधानसभा का जातिगत विवरण


75 – कोल विधानसभा

कोल विधानसभा 2008 परिसीमन के पूर्व सुरक्षित थी. भाजपा ने कोल विधानसभा में 1985, 1991, 1993 एवं 1996 में जीत दर्ज की थी. 2017 में कोल विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार अनिल पाराशर ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सतीश कुमार गौतम ने बढ़त ली थी.




कोल विधानसभा का जातिगत विवरण


76- अलीगढ़ विधानसभा

2017 के चुनाव में अलीगढ़ विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार संजीव राजा ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सतीश कुमार गौतम ने बढ़त ली थी. अलीगढ़ विधानसभा में 1989, 1991, 1993 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है.




अलीगढ़ विधानसभा का जातिगत विवरण


77- इगलास (सु.) विधानसभा

भाजपा विधायक राजवीर दिलेर के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने एवं लोकसभा सांसद बन जाने के पश्चात 2019 में हुए इगलास (सु.) विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार सहयोगी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजवीर दिलेर ने बढ़त ली थी.



इगलास (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण





\
Admin 2

Admin 2

Next Story