Aligarh News: सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के बयान से कुरैशी समाज में उबाल, कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन

Aligarh News: प्रदर्शनकारियों ने विजय शाह के बयान को अपमानजनक और भड़काऊ बताते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 16 May 2025 6:37 PM IST
Qureshi community protest
X

सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के बयान से कुरैशी समाज में उबाल   (photo: social media )

Aligarh News: कुरैशी समाज के लोगों ने मंत्री विजय शाह द्वारा सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गहरा आक्रोश जताया है। इस बयान को लेकर समाज के लोगों ने कुरैशी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिला कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने विजय शाह के बयान को अपमानजनक और भड़काऊ बताते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उनका कहना था कि अगर सरकार और प्रशासन की ओर से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे एक बड़ा जन आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मंत्री का बयान न केवल एक महिला का अपमान है बल्कि एक पूरे समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। प्रदर्शन के दौरान नारेबाज़ी की गई और एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया है कि मामले को वरिष्ठ स्तर पर पहुंचाया जाएगा और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई की मांग

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। इस बयान के बाद देशभर में गुस्सा है और कई जगहों पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story