×

Aligarh News: एएमयू में एससी एसटी ओबीसी छात्रों को आरक्षण की मांग, छात्रों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Aligarh News :एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा ने जिला प्रशासन के माध्यम से एएमयू प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि अल्पसंख्यकों के नाम पर देश को बंटने नहीं दिया जाएगा।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 26 Nov 2024 7:37 PM IST
Aligarh News: एएमयू में एससी एसटी ओबीसी छात्रों को आरक्षण की मांग, छात्रों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
X

Aligarh news (newstrack)

Aligarh News: मुस्लिम विश्वविद्यालय आरक्षण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों बाहरी छात्रों ने एएमयू में एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों को आरक्षण की मांग को लेकर सर्किल चौराहे तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा ने जिला प्रशासन के माध्यम से एएमयू प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि अल्पसंख्यकों के नाम पर देश को बंटने नहीं दिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के अन्य विश्वविद्यालयों में एससी एसटी ओबीसी को शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण दिया जाता है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एससी एसटी ओबीसी छात्रों को न तो पढ़ाई में आरक्षण दिया जाता है और न ही युवाओं को नौकरियों में आरक्षण दिया जाता है। जबकि देश का एक ही संविधान है और विश्वविद्यालय केंद्र सरकार के पैसे से चल रहा है। आज संविधान दिवस के अवसर पर एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सर्किल चौराहे तक मार्च निकालने के साथ ही एएमयू में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण देने की मांग को लेकर एएमयू प्रशासन के नाम एसीएस को ज्ञापन सौंपा गया है। एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा ने सर्किल चौराहे तक मार्च निकाला और एएमयू में एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story