TRENDING TAGS :
Aligarh News: स्मार्ट सिटी की खुल रही पोल सड़कों में धंस रहे ट्रक और बसें, हाइड्रा वाले मांग रहे 3 हजार रुपए
Aligarh News: शमशाद मार्केट पुल से लॉ फैकल्टी की ओर जा रही। सड़क का हाल इस समय बेहद गंभीर बना हुआ है। सड़क पर डायवर्सन लगा हुआ है।
Aligarh News (Image From Social Media)
Aligarh New: शमशाद मार्केट पुल से लॉ फैकल्टी की ओर जा रही। सड़क का हाल इस समय बेहद गंभीर बना हुआ है। सड़क पर डायवर्सन लगा हुआ है। जिसके कारण लॉ फैकल्टी होते हुए बड़े वाहन चल रहे हैं। और लॉ फैकल्टी वाली सड़क पूरी तरह चुकी है। और उसमें अब ट्रक और बस फ़सने लगे हैं। जिसके कारण बेहद लंबा जाम भी लग रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी की ओर से फिरदौस नगर जाने वाली सड़क और पुरानी चुंगी वाले पुल के निर्माण कार्य होने के कारण लॉ फैकल्टी की तरफ बड़े वाहन चल रहे हैं। और वहां सड़क पूरी तरह से धंस चुकी है। जिसमें बड़े वाहन बार-बार फस रहे हैं। उन्हें निकालने के लिए चार से पांच प्राइवेट हाइड्रा भी खड़े हो गए हैं। जो की फसी हुई गाड़ी वाले का नाजायज फायदा उठाते हुए। गाड़ी निकलने के नाम पर ₹3000 तक की मांग कर रहे हैं।
लॉ फैकल्टी की तो यहां पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी का छात्रावास एवं विभाग दोनों हैं। और छात्र-छात्राओं का आना-जाना भी इसी रोड से होता है। आज एक गैस से भरा हुआ बड़ा वाहन द्वारा मोटरसाइकिल चालक को बचाने की वजह से सड़क में मौजूद गहरे गड्ढे में घुस गया। जिसको निकालने के लिए वहां पर मौजूद हाइड्रा वाले ने ₹3000 की मांग की और ट्रक वाले के पास पैसे ना होने के कारण ट्रक फंसे हुए हैं।
स्थानीय निवासी डॉक्टर रहमान ने बताया। कि यहां पिछले दो महीने से बहुत बुरा हाल है। सड़कों पर धूल मिट्टी बेहद हो रही है। जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। और यहां जिला प्रशासन कोई भी देखरेख नहीं कर रहा है। और यहां पर छात्रावास भी है। यहां छात्र छात्राएं पैदल एवं अपने वाहनों से निकलते हैं। कहीं कोई बड़ा हादसा हो गया। तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है। कि जल्द ही इस ओर देखा जाए और यहां का समाधान निकाला जाए स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


