TRENDING TAGS :
जवाहरबाग कांडः मास्टर माइण्ड की डीएनए जांच 3 हफ्ते में पूरी हो
इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा जवाहरबाग कांड की जांच कर रही सीबीआई को मास्टर माइण्ड रामवृक्ष यादव की डीएनए टेस्ट तीन हफ्ते में पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। मामले की अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी। कोर्ट ने सीबीआई की प्रगति रिपोर्ट को संतोषजनक नहीं माना और जांच अधिकारियों को तलब किया था।
ये भी देखें :इविवि हास्टल बवाल : तोड़फोड़ व आगजनी…..एसएसपी की निगरानी में हो विवेचना
यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डी.बी.भोसले तथा न्यायमूर्ति यशंवत वर्मा की खण्डपीठ ने विजय पाल सिंह तोमर की जनहित याचिका पर दिया है। सीबीआई को दोनो जांच अधिकारी कोर्ट के निर्देश पर हाजिर थे। कोर्ट ने अगली तिथि पर भी हाजिर रहने को कहा है। सीबीआई अधिवक्ता अमित मिश्र ने कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट दी और बताया कि 20 मार्च को जवाहर बाग घटना तथा इससे निपटने में राज्य सरकार की लापरवाही के लिए दो प्राथमिकी दर्ज कर दो जांच टीमें गठित की गयी है।
जांच के लिए छह माह का समय दिया जाए। डीएनए रिपोर्ट पर बताया कि लखनऊ में जांच के संयंत्र नहीं है। इसलिए सैम्पल दिल्ली लाया जा रहा है। जहां जांच होगी। कोर्ट ने जांच में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अगली तिथि पर अतिरिक्त समय दिये जाने पर विचार किया जायेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!