TRENDING TAGS :
इलाहाबाद की मेयर को FB पर जान से मारने की धमकी, पति पर हो चुका हमला
इलाहाबाद: इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है। अभिलाषा बसपा के पूर्व मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी हैं। वर्ष 2009 में नन्द गोपाल पर रिमोट बम से हमला हुआ था, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे। अभिलाषा गुप्ता को मिली धमकी के बाद से परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
फेसबुक में धनंजय शुक्ला नाम के युवक ने मेयर की फेसबुक में पोस्ट किया है "तुझे तो मैं ही मारूंगा। टेंशन मत ले और तेरे पति को भी। तुम दोनों की मौत मेरे ही हाथों होगी।" धमकी मिलने के बाद मेयर और उसका परिवार दहशत में है।
क्या कहना है मेयर का ?
-नंदी जी पर हुए हमले से पहले उनको भी धमकियां मिलती थीं, जिसके कुछ ही दिनों बाद उनपर हमला हुआ था।
-मैंने इस मामले में पुलिस के पास इसकी तहरीर दी है और सुरक्षा की मांग भी की है।
-इस धमकी के पीछे कोई सियासी साजिश भी हो सकती है । पिछले हमले में राजेश पायलट का हाथ सामने आया था जो अभी भी जेल में हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!