TRENDING TAGS :
इलाहाबाद विवि: पेपर लीक मामले में दोबारा परीक्षा को लेकर छात्र गुट भिड़े
[nextpage title="next" ]
पुनर्परीक्षा की मांग के लिए मुंडन
इलाहाबाद: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी एंट्रेंस एग्जाम के पेपर लीक मामले में जम कर हंगामा हुआ। एग्जाम रद्द करके दोबारा कराए जाने के मुद्दे पर दो गुट भिड़ गए। एक गुट ने रीटेस्ट की मांग की है, तो दूसरा गुट पेपर लीक के लिए पहले गुट को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
दो गुटों में टकराव
-पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पेपर लीक के मुद्दे पर दो गुटों के बीच टकराव हो गया।
-एक ग्रुप परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग कर रहा था, तो दूसरा ग्रुप विश्वविद्यालय प्रशासन के समर्थन में उतर आया।
-पीजीएटी परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर छात्रों के एक गुट ने अपने सर का मुंडन करवा कर प्रदर्शन किया।
-इसके विरोध में एक गुट ने पीजीएटी पेपर लीक में प्रदर्शनकारी छात्रों का ही हाथ बताया और वीसी के समर्थन में नारेबाजी की।
यूनिवर्सिटी का इनकार
-यूनिवर्सिटी प्रशासन पेपर लीक होने से इंकार करते हुए इम्तहान रद किए जाने से मना कर चुका है।
-अपनी इस मांग को लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारी और तमाम दूसरे स्टूडेंट्स पिछले कई दिनों से अनशन पर हैं।
-अनशन के दौरान ही बीते दिनों एक छात्र ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश भी की थी।
आगे की स्लाइड्स में देखिए विरोध प्रदर्शन की कुछ और तस्वीरें ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
एंट्रेंस टेस्ट में पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
वीसी के समर्थन और विरोध में भिड़े छात्र गुट
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
विरोध का अनोखा तरीका
[/nextpage]
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!