पिता का आरोप- नाबालिग बेटी हुई किडनैप, धर्म-परिवर्तन कर कराया निकाह

Newstrack
Published on: 10 April 2016 9:03 PM IST
पिता का आरोप- नाबालिग बेटी हुई किडनैप, धर्म-परिवर्तन कर कराया निकाह
X

बदायूं: 11वीं क्लास की एक दलित नाबालिग स्टूडेंट के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को स्कूल के ही स्टाफ और प्रिंसिपल के मिलीभगत से किडनैप कर लिया गया है। बेटी का जबरन धर्म-परिवर्तन कर उसकी शादी भी कर दी गई है।

घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी

-मामला अलापुर थाने के ककराला इलाके का है।

-सोहन लाल की बेटी जी बी गर्ल्स इंटर कॉलेज मे 11वीं क्लास मे पढ़ती है।

-सोहन लाल का कहना है कि शुक्रवार को उनकी बेटी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी।

-तभी उसे किडनैप कर लिया गया।

धर्म-परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे

-विक्टिम के पिता ने स्कूल की एक महिला टीचर और प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है।

-उनका कहना है कि टीचर और प्रिंसिपल बेटी को कई दिनों से धर्म-परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे।

-जिसकी शिकायत विक्टिम ने अपने घर पर भी की थी।

स्कूल स्टाफ की मिलीभगत

-सोहन लाल का कहना है कि उनकी बेटी को स्कूल स्टाफ की मिलीभगत से कस्बे के ही साजिद साबिर ने किडनैप कर लिया है।

-उनकी बेटी का जबरन निकाह भी कराया गया है।

-जब विक्टिम का परिवार साजिद साबिर के घर पहुंचा तो उनकी बेटी नकाब मे थी।

-बेटी ने अपने परिजनों के पास आना चाहा तो आरोपियों ने उसे आने नहीं दिया।

पुलिस पर भी लगाए आरोप

-सोहन लाल ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है।

-उनका कहना है कि पुलिस ने भी उनके साथ पक्षपात किया।

-पुलिस ने मामूली धाराओं मे केस दर्ज कर असल मामला दबा लिया।

पुलिस नहीं ढूंढ रही विक्टिम को

-इस मामले को लेकर सोहन लाल अधिकारियों से मिलने गए तो बताया गया कि पूरे केस की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है।

-लेकिन पुलिस अभी तक उनकी बेटी को ढूंढ नहीं रही है।

क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का

-जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल ने बताया की प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।

-विक्टिम फैमिली ने जबरन धर्म-परिवर्तन कराए जाने की बात तहरीर मे कही है।

-लेकिन पहली बार दी गई तहरीर मे विक्टिम फैमिली ने किडनैप करने की बात कही थी।

-स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं इसलिये सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच चल रही है।

विक्टिम को ढूंढने के लिए टीम लगाई गई

-पुलिस अधीक्षक का कहना है कि विक्टिम को ढूंढने के लिए टीमें लगाई गई हैं।

-जल्द ही विक्टिम को ढूंढ लिया जाएगा।

-जबरन धर्म-परिवर्तन कराए जाने की बात विक्टिम के बयानों के बाद ही साफ होगी।

-शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच मे पता चला है कि विक्टिम नाबालिग है।

-दो विभिन्न सम्प्रदाय से मामला जुड़ा हुआ है इसलिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!