TRENDING TAGS :
अमर सिंह सपा संसदीय बोर्ड के सदस्य मनोनीत, मुलायम सिंह ने लिया फैसला
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह को सपा संसदीय बोर्ड के सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उन्हें मनोनीत किया है। प्रो. रामगोपाल यादव ने इस संबंध में नियुक्ति पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी और अमर सिंह के रिश्ते समय-समय पर बनते बिगड़ते रहे हैं। बीते दिनों भी यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में खुलकर अमर सिंह पर कई वार किए थे। हालांकि सपा सुप्रीमो अपनी बातों से लगातार अमर सिंह का समर्थन करते रहे हैं। कुछ दिन पहले अमर सिंह और मुलायम सिंह के बीच मुलाकात भी हुई थी जिसमें अमर सिंह ने पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से क्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने तक की बात कही थी। उस दौरान भी सपा सुप्रीमो ने ही उन्हें मनाया और शांत किया था।
ये भी पढ़ें ...अमर ने मुलायम से की शिकायत, बोले- बहुत हो गया अपमान, अखिलेश समर्थक करते हैं परेशान
समाजवादी पार्टी के भीतर सरकार में कद्दावर मंत्री आजम खान भी लगातार अमर सिंह का विरोध करते रहे हैं। सपा परिवार में 'कलह' के लिए भी उन्होंने अमर सिंह को ही दोष दिया था।
ये भी पढ़ें ...रामगोपाल की वापसी पर बोले अमर सिंह- बड़े दिलवाले नेताजी हैं सब बापों के बाप
सीएम अखिलेश करते रहे हैं अमर का विरोध
उस कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने अमर सिंह के बारे में पूछे गए सवाल कि क्या वो अमर सिंह को पार्टी में चाहते हैं या नहीं। इस पर अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर मैं पार्टी अध्यक्ष होता तो अमर सिंह को निकालने का सुझाव देता। सीएम ने इशारों-इशारों में कहा, ‘अगर मुझे तलवार दे रहे हैं तो तैयार रहिए वह चलेगी भी।’ उसी कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव अमर सिंह पर खुलकर बोलते हुए यहां तक कहा था कि ‘अमर सिंह का सपना सीएम बनने का है।’
ये भी पढ़ें ...अखिलेश बोले- अमर सिंह का सपना CM बनना, अध्यक्ष होता तो पार्टी से निकाल देता
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!