TRENDING TAGS :
घोर कलयुग! दादी ने पोते के साथ ही रचा ली शादी, पति ने कहा 'इश्क में दोनों मेरे कत्ल की रच रहे थे साजिश'
Dadi-Pota Love Story: अंबेडकरनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 52 साल की दादी ने 25 साल के पोते से संग
Dadi-Pota Love Story
Dadi-Pota Love Story: अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली 52 वर्षीय इंद्रावती ने अपने रिश्तेदार युवक, जो उम्र में उससे काफी छोटा है, से शादी कर ली। खास बात ये है कि जिस युवक से महिला ने शादी की है, वो उसका सगा पोता नहीं है लेकिन पारिवारिक रिश्ते में पोते जैसा ही लगता है।
महिला के इस कदम से उसका पति चंद्रशेखर बहुत ही आहत है। चंद्रशेखर ने बताया कि वो दूसरे शहर में मजदूरी करता है और वहीं से अपने परिवार के लिए पैसे भेजता है। उसका कहना है कि जब वो बाहर था, तभी उसकी पत्नी गांव में रह रहे एक 25 साल के युवक के साथ संबंध बना बैठी। करीब 10 दिन पहले महिला अचानक घर से गायब हो गई, और बाद में पता चला कि वो उसी युवक के साथ भाग गई है।
महिला की है तीसरी शादी
जानकारी के लिए बता दें कि इंद्रावती की ये तीसरी शादी है। पहले पति से अलग होने के बाद उसकी शादी चंद्रशेखर से हुई थी, जिससे उसे तीन बच्चे भी हैं – दो बेटे और एक बेटी। पहले पति से भी उसे एक बेटी है। चंद्रशेखर का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले पति की बेटी की शादी के लिए उसकी जमीन तक गिरवी रखवा दी थी।
चंद्रशेखर का कहना है कि बीते कुछ समय से उसकी पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था। वो बात-बात पर झगड़ने लगी थी और कई बार तो दोनों के बीच जमकर कहासुनी भी हो चुकी थी। उसे शक था कि पत्नी किसी और से बात करती है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो वो चौंक गया। उसने बताया कि महिला और उसका प्रेमी मिलकर उसे मारने की भी योजना बना रहे थे, मगर उसे समय रहते भनक लग गई।
पति ने कहा मेरे लिए वो मर गई है
थक-हार कर चंद्रशेखर ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कहा कि अगर दोनों साथ रहना चाहते हैं, तो वो इसमें कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद इंद्रावती और युवक ने गांव के ही गोविंद साहब मंदिर में शादी कर ली। अब चंद्रशेखर ने रोते हुए कहा कि उसके लिए उसकी पत्नी अब मर चुकी है। उसका कहना है कि जिसने उसे धोखा दिया, वो अब उसके जीवन का हिस्सा नहीं रही। लेकिन उसने जो जमीन गिरवी रखी थी, वो पैसे अब वही लौटाए क्योंकि नुकसान चंद्रशेखर का हुआ है, भावनात्मक भी और आर्थिक भी।