×

Ambedkar Nagar News: प्यार के लिए दोस्ती गई भाड़ में, प्रेमी भिड़े प्यार में

Ambedkar Nagar News: गुस्से में दोनों ने ही गालियों में एक दूसरे के खानदान की खूबियों का बखान जूता लात करते हुए कर डाला। दोनों की उठा पटक से घबड़ाए लोग रास्ता छोड़कर बचते नजर आए।

Newstrack          -         Network
Published on: 2 April 2025 2:17 PM IST (Updated on: 2 April 2025 2:18 PM IST)
X

Ambedkar Nagar News: कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छिपते। यानी प्रेम, मोहब्बत और कस्तूरी (मुश्क) एक खास किस्म की खुशबू जो हिरण की नाभि से प्राप्त होती है को छुपाया नहीं जा सकता, ये एक न एक दिन ज़रूर सामने आ जाती है। ऐसा ही एक मामला जनपद में सामने आया जब एक ही मोहब्बत के दीवाने दो जिगरी यार आपस में भिड़ गए। और गुस्से में दोनों ने ही गालियों में एक दूसरे के खानदान की खूबियों का बखान जूता लात करते हुए कर डाला। दोनों की उठा पटक से घबड़ाए लोग रास्ता छोड़कर बचते नजर आए।

अम्बेडकरनगर में बीच सड़क पर दो युवकों में जमकर चली मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बीच सड़क पर दो युवकों में जमकर लात-घूसे चल रहे हैं। दोनों ने गाली-गलौज के साथ एक-दूसरे को जमकर पीटा। मारपीट करने वाले युवक जिगरी दोस्त बताए जा रहे हैं। लेकिन दोनों की दोस्ती पर तीसरा भारी पड़ गया। यह तीसरा या तीसरी एक लड़की थी। दोनों ही उस पर अपना हक मानकर दूसरे को रेस से बाहर करने को ताकत दिखाने में जुट गए। एक ही गर्लफ्रेंड के लिए दोस्ती गई भाड़ में बीच चौराहे पर सामने आई मर्दानगी। खैर दोनों जब जोर आजमाइश कर थक गए तो किसी ने दोनों को अलग किया और दोनों अपने अपने रास्ते निकल गए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story