Amethi: पुलिस के सिलेंडर से हुए विस्फोट के दावे की खोली पोल, फॉरेंसिक टीम को भारी मात्रा में मिला बारूद

Amethi: विस्फोट से दो मंजिला मकान धाराशाई होने के मामले में फॉरेंसिक टीम ने पुलिस के सिलेंडर से हुए विस्फोट के दावे की हवा निकाली दी है। जांच टीम को भारी मात्रा में बारूद वा अन्य सामग्री हाथ लगी है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 31 July 2022 10:53 PM IST
Amethi News
X

घटना स्थल की जांच करती पुलिस। 

Amethi: विस्फोट से दो मंजिला मकान धाराशाई होने के मामले में फॉरेंसिक टीम ने स्थानीय पुलिस की कलई खोल रख दिया है। जांच टीम ने स्थानीय पुलिस के सिलेंडर से हुए विस्फोट के दावे की 24 घंटे के अंदर ही हवा निकाली दी है। जांच टीम को भारी मात्रा में बारूद वा अन्य सामग्री हाथ लगी है। दशकों से पुलिस की नाक के नीचे आतिशबाजी के पटाखे बनाने की आड़ में बारूद के चल रहे खेल ने लोकल पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

जामो थाना क्षेत्र में दखिनवारा में हुआ विस्फोट

जिले के जामो थाना क्षेत्र (jamo police station area) अंतर्गत दखिनवार गांव में कल यानी शनिवार को अचानक एक भयंकर विस्फोट हो गया था। इस पर पुलिस ने दावा किया था की घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है। विस्फोट इतना भयंकर हुआ था कि दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। इस हादसे एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए सीओ को निर्देशित किया था। आज सुबह से इस हादसे की जांच में जिले की पुलिस जुट गई। सीओ ने गहनता से इस हादसे की जांच किया। सीओ के साथ फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी रही। जांच टीम ने जैसे ही मलवा हटाना शुरू किया मलबे में बारूद वा अन्य पटाखा व बम बनाने के समान मिलने लगे। बारूद मिलते ही हड़कंप मच गया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। मामले की जांच के लिए अयोध्या से बम स्क्वाड टीम (bomb squad team) भी घटना स्थल पर पहुंच गई। बम स्कायड टीम भी घटना स्थल की गहनता से जांच में जुट गई है। वही पुलिस ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।


हादसे के बाद से लीपा पोती में जुट गई पुलिस

आपको बताते चले कि जिस घर में यह विस्फोट हुआ है। उसके घर में दशकों से आतिशबाजी का व्यवसाय होता था। पुलिस की नाक के नीचे बारूद का यह कारोबार चल रहा था। लोकल पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मामले की लीपा पोती में जुट गई थी। जब मामला खुला तो पुलिस ने भी स्वीकार किया कि छोटे मोटे शुतली बम वा आतिशबाजी के समान बनाए जाते थे। पुलिस ने यह भी बताया कि इसके पास आतिश बाजी के सामानों की बिक्री या बनाने कोई लाइसेंस भी नही था। अब बड़ा सवाल यह है कि बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का सामान कैसे बनता था।


पटाखा बनाने का नही था लाइसेंस: एएसपी

वही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विनोद पांडे (Additional SP Vinod Pandey) ने बताया कि कल जामो थाना क्षेत्र के दखिन वारा गांव में एक विस्फोट की सूचना मिली थी पूछताछ में घर वालों ने बताया कि ब्लास्ट सिलेंडर के द्वारा हुआ है। इकबाल का घर है यहां पर फॉरेंसिक टीम और थाने की टीम ने जांच की तो पता चला है कि सिलेंडर से विस्फोट नहीं हुआ था यह पटाखों से विस्फोट हुआ है। इनके पास कोई पटाखा बनाने व रखने बेचने का का लाइसेंस नहीं है। इनके विरुद्ध जामो थाना में उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जा रही है ।इसके साथ ही साथ सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में चेक कर ले कोई इस प्रकार का अवैध रूप से काम न कर रहा है । तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करें, जो वैद्य काम कर रहे हैं उनकी भी जांच करने का काम करें वही जांच में यह पता चला है कि हल्के-फुल्के और सुतली बम जैसे पटाखों का यह काम करते थे। बाहर से भी पटाखा लाते थे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!