Amethi News: अमेठी में किसान के बेटे ने यूपीएससी में लहराया परचम, 50वी रैंक लाकर किया नाम रोशन

Amethi UPSC Topper: अमेठी के किसान पुत्र अंकुर त्रिपाठी ने UPSC 2024 में 50वीं रैंक हासिल कर किया जिले का नाम रोशन, पाँचवें प्रयास में मिली सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 22 April 2025 7:29 PM IST
Amethi
X

Amethi UPSC Topper

Amethi UPSC Topper: यूपीएससी के परिणाम में जिले के एक होनहार ने परचम लहराकर जिले का नाम रोशन कर दिया।अमेठी के अंकुर ने यूपीएससी के परिणाम 50 वी रैंक हासिल की है।अंकुर पिता गांव में खेती किसानी का काम करते है।अंकुर के यूपीएससी में चयन होने से इलाके में खुशी की लहर है।

जिले के पूरे चोपई कचनाव के रहने वाले अंकुर त्रिपाठी ने यूपीएससी में 50वी रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर दिया।अंकुर त्रिपाठी का जन्म 1993 में एक सामान्य परिवार में हुआ था।इनके पिता सुरेंद्र नारायण एक सामान्य परिवार से है।अंकुर की पढ़ाई लिखाई डीएवी कॉलेज कुमार गंज से शुरू हुई।12 वी की पढ़ाई विद्या मंदिर से किया।इसके बाद महामना मदन मोहन मालवीय कॉलेज गोरखपुर से अंकुर कंप्यूटर साइंस से बी टेक किया। अंकुर बचपन से पढ़ाई लिखाई में बहुत कुशाग्र बुद्धि के थे।सिबिल सर्विस में जाना अंकुर के बचपन का ही शौक था।

ग्रेजुएशन के बाद अंकुर का चयन चौथे प्रयास में आईपीएस में हो गया।आईपीएस में अंकुर का 513 वा स्थान था।इस समय अंकुर ट्रेनिंग कर रहे है।फिलहाल अंकुर ने अपना प्रयास नहीं छोड़ा।लगातार कड़ी मेहनत और प्रयास से इस बार अंकुर का चयन यूपीएससी में हो गया।पांचवे प्रयास में 50वी रैंक हासिल किया है। अंकुर ने बताया कि हमारे माता पिता भाई बहन चाचा चाची ने लगातार हमारा सहयोग किया।अपने पारिवारिक सदस्यों के प्रयास से आज हम इस मुकाम पर पहुंचे है।

अंकुर पिता सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि हम गांव के समीप बाजार में एक छोटी से सीमेंट की दुकान चलाते है।उसी में मेहनत करके अपने बच्चो को पढ़ाया लिखाया।अंकुर पिता ने आगे बताया कि हम दोनो बेटों और एक बेटी को पढ़ाने लिखाने में सारी कमाई लगाते गए।अचानक कोरोना आ गया। लॉक डाउन लग गया।मेरी दुकान भी बंद हो गई।अब बच्चों को पढ़ाना मेरे लिए और कठिन हो गया।फिर भी हमने प्रयास जारी रखा। गांव में खेती करने लगा यह बताते बताते अंकुर के पिता भावुक हो गए।फिलाहल अंकुर के यूपीएससी में चयन से इलाके में खुशी का माहौल है। अंकुर के रिश्तेदार डा प्रदीप तिवारी बीजेपी नेत्री डा प्रज्ञा बाजपाई सहित अन्य स्थानीय लोग खुश होकर एक दूसरे मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किए है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story