Amethi News: कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला,अजय राय- बोले पुलिस कार्यवाही करती तो नही होती हत्या

Amethi News: कांग्रेस नेता अजय राय ने अमेठी में संवादताओं से बातचीत करते हुए मंगलवार को कहा कि दलितों से साथ लगातार अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी दलितों के साथ अन्याय हो रहा है, हम लोग दलितों के साथ है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 22 April 2025 3:29 PM IST
Amethi News: कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला,अजय राय- बोले पुलिस कार्यवाही करती तो नही होती हत्या
X

Congress leader Ajay Rai (photo: social media )

Amethi News: अमेठी में छेड़छाड़ के आरोपी दलित युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस की एंट्री हो गई है। दलित युवक के घर मंगलवार को शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी सरकार पर जम कर निशाना साधा। अजय राय ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी में दलित सुरक्षित नही है।

कांग्रेस नेता अजय राय ने अमेठी में संवादताओं से बातचीत करते हुए मंगलवार को कहा कि दलितों से साथ लगातार अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी दलितों के साथ अन्याय हो रहा है, हम लोग दलितों के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में एक दलित को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया। आजमगढ़ रामपुर सहित कई स्थानों का जिक्र करते हुए दलितों के ऊपर अत्याचार होने का आरोप लगाया।

अजय राय ने भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह के कार्यक्रम पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बाबा साहब का वास्तविक सम्मान तब होगा जब दलितों के परिवार में खुशहाली आएगी, इस तरीके से दलितों के परिवार में घटनाएं हो रही है। उनके ऊपर अत्याचार हो रहा है, यह तो बाबा साहब का अपमान ही माना जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है। हम कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में दलितों के साथ खड़े हैं। इनको न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कांग्रेस नेता अजय राय ने मृतक के परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें हर संभव न्याय दिलाने और मदद दिलाने का आश्वासन दिया , पीड़ित परिवार के लोगों ने अजय राय से अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया ।

शिवम गौरी की दबंगों ने गला रेत कर हत्या कर दी

आपको बता दें कि सोमवार को देर शाम मुर्गी फार्म पर काम कर रहे जमों थाना क्षेत्र निवासी कल्याणपुर के शिवम गौरी की दबंगों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। कांग्रेस नेता अजय राय पीड़ित परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। अजय राय के साथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story