Amethi News : अमेठी में भू-माफिया की दबंगई, जेसीबी से दलित महिला का निर्माणाधीन मकान गिराया

Amethi News : अमेठी के खरौना गांव में दलित महिला का निर्माणाधीन मकान दबंग भू-माफियाओं ने जेसीबी से ढहाया, पुलिस ने केस दर्ज किया

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 14 Oct 2025 9:32 PM IST
Amethi News : अमेठी में भू-माफिया की दबंगई, जेसीबी से दलित महिला का निर्माणाधीन मकान गिराया
X

 Amethi Dalit woman house demolition  ( Image From Social Media )

Amethi News: जिले के अमेठी कोतवाली क्षेत्र के खरौना गांव में भू-माफिया की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार तड़के कुछ दबंगों ने एक दलित महिला का निर्माणाधीन मकान जेसीबी चलवाकर ढहा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खरौना निवासी ललिता, पत्नी रविशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गांव में अपना मकान बनवा रही थीं, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में था और छत डालने के लिए सटरिंग लगाई गई थी। सोमवार रात दबंगों ने अचानक जेसीबी मशीन से उनके मकान को गिराना शुरू कर दिया।आवाज़ सुनकर जब ललिता मौके पर पहुंचीं तो देखा कि उनका निर्माणाधीन मकान ध्वस्त किया जा रहा है। विरोध करने पर दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज भी की।

किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और सुबह थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।ललिता ने बताया कि मकान गिरवाने वाले लोग प्रभावशाली भू-माफिया हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।प्रभारी निरीक्षक अमेठी, रवि सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!