TRENDING TAGS :
Amethi News: दलित को प्यार करना पड़ा महंगा, पहले जेल भेजवाया फिर गला रेतकर की हत्या
Amethi News: अमेठी में दलित युवक की निर्मम हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने बताया कि गांव के एक युवती से शिवम का प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दलित को प्यार करना पड़ा महंगा, पहले जेल भेजवाया फिर गला रेतकर की हत्या (Photo: Social Media)
Amethi News: अमेठी में दलित युवक की निर्मम हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है।परिजनों ने बताया कि गांव के एक युवती से शिवम का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्ही लोगों ने मिलकर शिवम की गला रेत कर हत्या कर दिया। काफी दिन पूर्व ये लोग शिवम की पिटाई किए उसके बाद मुकदमा लिखवा कर जेल भेजवा दिए। अभी कुछ दिन पूर्व ही शिवम जेल से जमानत पर घर आया था।फिलहाल परिजन की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा
जिले के जामो थाना क्षेत्र के पूरे अलप सिंह कल्याण पुर निवासी शिवम कोरी 30 सुत छोटेलाल की सोमवार को देर शाम गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।दलित युवक की हत्या को लेकर मृतक के परिजनों ने बड़ा दावा किया है। मृतक के चाचा जगन्नाथ के अनुसार शिवम का गांव के मान सिंह के बेटी से अवैध संबध था।जिसे लेकर मान सिंह और उनके साथियों ने शिवम को काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे।
पहले छेड़छाड़ के आरोप में मृतक जा चुका है जेल
जगन्नाथ ने आगे बताया कि कुछ दिन पूर्व ही गांव के मानसिंह वा अन्य लोगों शिवम को मारा पीटा था।उसके बाद शिवम के खिलाफ थाने में छेड़ छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा कर उसे जेल भेजवा दिया था।अभी हाल में ही शिवम जेल से जमानत पर घर आया था।कोर्ट में इस मामले में मुकदमा चल रहा है।जेल भेजवाने के बाद भी यह लोग शांत नही हुए।
दो माह पहले दिया था अल्टीमेटम
लगभग दो माह पूर्व उपरोक्त लोग मृतक के घर वालो के पास आए और बोले की आपका लडका शिवम मेरे दीवाल पर पेशाब किया है।काफी डरवाए धमकी दिए।जाते समय बोले की इसे समझा लो नही दुबारा हम बताएंगे नही।मेरे समझ में जो आयेगा वही करेंगे।जब से शिवम बेल पर बाहर आया था।अपनी रोजी रोटी के लिए एक मुर्गी फार्म पर ड्यूटी करने लगा था। अब उपरोक्त लोगों ने मिलकर शिवम की हत्या कर दिए। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है।पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।एतिहात के तौर पर कई थानों की पुलिस मौके पर लगा दी गई है।
दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र सिंह ने बताया कि जामों थाना क्षेत्र के कल्याण पुर में सोमवार को देर शाम शिवम कोरी नाम के व्यक्ति को धार दार हथियार से गला रेत कर घायल करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी ले गई।जहां चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया था।युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना स्थल से शराब की बोतले बरामद हुई है। मृतक के पिता द्वारा मानसिंह और विकास यादव नाम के दो व्यक्तियों और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है।