Amethi News: सांसद खेल प्रतियोगिता को लेकर स्मृति ने लिखा अमेठी वासियों के नाम संदेश

Amethi News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अमेठी वासियों के नाम चिट्ठी लिखा है। अपने संदेश में स्मृति ने अपनी भावनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 12 Oct 2023 10:52 PM IST
Amethi News: सांसद खेल प्रतियोगिता को लेकर स्मृति ने लिखा अमेठी वासियों के नाम संदेश
X

Amethi News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अमेठी वासियों के नाम चिट्ठी लिखा है। अपने संदेश में स्मृति ने अपनी भावनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत के खेलों में परम्परागत पारंगत स्थानीय खिलाड़ियों को सांसद खेल महाकुम्भ से नये उड़ान का अवसर मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि सांसद खेल कूद महाकुम्भ की विशेष बात है कि इसमें बड़ी संख्या में हमारी बेटियां हिस्सा ले रहीं हैं। मुझे विश्वास है कि अमेठी की बेटियां ऐसी ही राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेगीं।

सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का समापन कल यानी शुक्रवार को होगा। प्रतियोगिता के एक दिन पूर्व अपने लिखे संदेश में उन्होंने कहा कि सांसद खेल कूद की शुरूआत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश भर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अमेठी लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन से अमेठी क्षेत्र के युवा एवं युवतियों को बहुत लाभ हो रहा है।


अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी बेटियों को पहचान

आगे उन्होंने संदेश में लिखा है कि हमारी बेटियां जिस बहादुरी और टीम ऊर्जा से खेल रही हैं ।उससे अमेठी की बेटियों को आगे बढ़ने का प्रेत्साहन मिलेगा। सांसद खेल कूद महाकुम्भ की विशेष बात है कि इसमें बड़ी संख्या में हमारी बेटियां हिस्सा ले रहीं हैं।उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे विश्वास है कि अमेठी की बेटियां ऐसी ही राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेगीं। अमेठी क्षेत्र में अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तलाशने, तराशने में सांसद खेल महाकुम्भ की बड़ी भूमिका रही है। खुशी की बात यह है कि माता-पिता भी अब खेल कूद को गम्भीरता से ले रहे हैं। यह बदलाव हमारे समाज के लिए अच्छा है। खेल कूद को अब एक सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने लगी है। लोंगों की सोच में आये इस परिवर्तन का सीधा लाभ खेल के क्षेत्र में अमेठी और देश के उपलब्धियों में भी दिखेगा। आज भारत लगातार खेल के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।

ओलंपिक में होगा सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन

स्मृति ने आगे लिखा है कि हमने ओलम्पिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मेरे नव जवान साथियों यह तो अभी शुरूआत है। अभी हमें और लम्बी यात्रा करनी है । हमें नये लक्ष्यों को हासिल करना है। हमें कई नये विश्व कीर्तिमान स्थापित करना हैं । अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य बनाने में बहुत मदद करती है। इससे खिलाड़ियों को अपने सामर्थ्य के बारे में पता चलता ही है ।साथ ही साथ अपनी खुद की प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर पाते है।

17 ब्लाकों में हुई शुरू सांसद खेलकूद प्रतियोगिता

आपको बता दें कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता अमेठी लोकसभा क्षेत्र का पंजीकरण 8 सितंबर से शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में 1 लाख 56 हजार खिलाडियों ने पंजीकरण करवाया। खेल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 17 सितंबर 2023 को अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सभी 17 ब्लॉकों से एक साथ शुरूआत की गई।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!