Amethi News: अमेठी में राजेश अग्रहरि ने चाइना मेड उत्पादों को बायकॉट कर स्वदेशी उत्पादन बढ़ाने की किया अपील

Amethi News: शनिवार को मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने व्यापारियों से की भारतीय कोष में मदद करने की अपील किया।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 17 May 2025 12:14 PM IST
Amethi News: अमेठी में राजेश अग्रहरि ने चाइना मेड उत्पादों को बायकॉट कर स्वदेशी उत्पादन बढ़ाने की किया अपील
X

Amethi News: उद्योगपति एवं बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने चाइना को लेकर बड़ा बयान दिया है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने व्यापारियों से की भारतीय कोष में मदद करने की अपील किया। राजेश अग्रहरि ने चाईना के उत्पादन को बंद कर खुद के उत्पादन को भी बढ़ाने की अपील किया।

बीजेपी जिला पंचायत एवं उद्योग पति राजेश मसाला ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए चाइना मेड प्रोडक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है।राजेश मसाला ने कहा कि राष्ट्र हित सर्वोपरि होना ही चाहिए। व्यापारी के डीएनए में देशभक्ति कोर्ट कर भरी होती है। राजेश मसाला ने कहा कि चाहे मुगल काल रहा हो चाहे अंग्रेजों का कल रहा हो चाहे यह काल जो चल रहा है। तुर्की और चीन का हम व्यावसायिक स्तर पर विरोध करेंगे। राजेश मसाला ने देश के व्यापारियों से आवाहन करते हुए कहा कि वह अपनी उत्पादकता को बढ़ाएं और चीन के माल को आउट करें।

उन्होंने आगे कहा कि व्यापारियों से मैं अनुरोध करता हूं कि सारे व्यापारी मिलकर इस समय भारतीय कोर्स में अपना अंशदान जरूर करें।आपको बताना मुनासिब होगा कि इसके पूर्व भाजपा नेत्री और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपनी पेंशन भारतीय कोर्स में देने का ऐलान किया था इसके साथ-साथ ही उन्होंने देश के आम नागरिकों से भारतीय कोर्स में सेवा की मजबूती के लिए अपना अंशदान करने की अपील किया था जिसके चलते अमेठी से जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने भी उनके समर्थन में बयान जारी करते हुए देश के व्यापारियों से अपना योगदान करने की अपील किया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story