12 सवालों में यूपी के युवाओं ने पूछी अपने मन की बात, अमित शाह ने दिए ये जवाब

Rishi
Published on: 19 Nov 2016 7:08 PM IST
12 सवालों में यूपी के युवाओं ने पूछी अपने मन की बात, अमित शाह ने दिए ये जवाब
X

लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ में यूपी के युवाओं से खुलकर मन की बात की। उन्होंने विकास की राजनीति से लेकर रोजगार तक से सारे सवालों के जवाब भी दिए। फेसबुक के जरिए भी उनसे युवाओं ने कई सवाल पूछे। इस पूरे प्रोग्राम का मकसद चुनाव 2017 से पहले युवाओं को पार्टी से जोड़ना था, ताकि यूपी में फिर कमल खिले और बीजेपी का वनवास खत्म हो सके। नीचे पढ़िए युवाओं के सवाल और शाह के जवाब...

1- सवाल- लाइन में जो लोग खड़े हैं, वो आम आदमी है। यह कठिनाई कब तक चलेगी और 2 हजार के नोट से कैसे काल धन रोकने में मदद मिलेगी ?

(आजाद पांडेय)

जवाब: (अमित शाह) कालाधन और नोट का कोई सम्बन्ध नहीं है। यह अफवाह फैलाई जा रही है। आज 15 लाख 75 हजार के नोट मार्केट में हैं। लीकेज खत्म होना चाहिए। तभी काले धन की मात्रा खत्म होगी। 3 से 4 दिन के अंदर पूरी लाइन कम हो जाएगी। स्याही का टीका लगाने से ही काफी लाइनें कम हो गई हैं। यह एक पूरा प्रोसेस है। तकलीफ इसलिए पड़ रही है क्योंकि इसे गोपनीय रखना था। GST आने के बाद काले धन पर रोक लगेगी और भी कड़े कानून लेकर हम आ रहे हैं।

2- सवाल- चुनाव से पहले अक्सर पार्टियां नौकरी के वादे करती हैं। अगर आपकी सरकार आती है तो क्या ये वादे पूरे होंगे ?

(कार्तिकेय दीक्षित)

जवाब: (अमित शाह) जहां-जहां अधिकार मिला है, वहां-वहां परिवर्तन हुआ है। मध्य प्रदेश और राजस्थान भी बीमारू प्रदेश थे। अब उसमें सुधार हुआ है। नौकरी ही रोजगार नहीं होता। जिन्दगी भर नौकरी करने से बढ़िया 5 साल स्टार्टअप में लगना सही होगा। 125 करोड़ के देश को कोई नौकरी नहीं दे सकता।

3- सवाल- जातिवाद की राजनीति के अलावा अन्य मुद्दों और विकास की राजनिति चल सकती है और यह कैसे होगा ?

(प्रतीक श्रीवास्तव)

जवाब: (अमित शाह) यूपी में यह हो चुका है। 2014 में जनता ने इसका जवाब दे दिया है। यूपी कर चुका है। विधानसभा में आप भी करके देख लीजिये।

4- सवाल: ग्रामीण क्षेत्रो में 6 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं रहती है। हर गांव में कब तक बिजली आएगी ?

जवाब: (अमित शाह) आज ऊर्जा की कमी नहीं है। सवाल है इसे पहचानने की है। जिन राज्यों में फीडर की व्यवस्था हो गई है। वहां बिजली 24 घंटे मिल रही है। मगर पूरा समय आंतरिक राजनीति में ही सरकार का चला जाता है तो आप बिजली नहीं पाएंगे। एक बार भाजपा की सरकार लाइए। अगले चुनाव के पहले हर गांव में हम बिजली पहुंचाने का काम करेंगे।

5- सवाल: आपकी सरकार के यह सारे वादे कहीं चुनावी चाल बन कर न रह जाएं ?

(लवली गोस्वामी)

जवाब: (अमित शाह) यह आपका दोष नहीं है। आम धारणा है कि राजनीति में काम करने वाले नहीं हैं। 2014 में हम वचन देकर आए थे। अगर आपको लगता है कि भाजपा ने 2014 में जो वादे किए थे। आज ढाई साल के बाद सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है।

6- सवाल: उत्तर प्रदेश को चार भाग में करने से कोई लाभ मिलेगा क्या ?

(जयवर्धन शुक्ला)

जवाब: (अमित शाह) चार भाग का सवाल नहीं है। मन साफ होना चाहिए। जब आजाद हुआ तो यूपी बड़ा था और सबसे आगे था, पर अब पिछड़ गया। मन बड़ा कर लें तो अपने आप विकास हो जाएगा।

7- सवाल: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी किसान महारैली के दौरान कहा था कि किसानों का कर्ज माफ कराएंगे ?

जवाब: (अमित शाह) राहुल जी को मालूम है कि उन्हें सत्ता में नहीं आना है। हमारी यूपी की टीम इस पर कल बात करेगी। कौन सी फसल किस मौसम में कितना फायदा पहुंचाएगी, इस पर अखिलेश सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया है।

8- सवाल: बेरोजगारी ज्यादा और सरकारी नौकरी खाली, बीजेपी के एजेंडे में क्या है? नियुक्ति में भ्रष्टाचार खत्म होगा ?

(ऐश्वर्या भट्ट)

जवाब: (अमित शाह) ऐसा नहीं हो सकता है कि देश के सभी युवाओं को नौकरी मिल जाए। लाल किले से मोदी ने घोषणा की थी कि वर्ग 3 और 4 में इंटरव्यू न हो। जहां बीजेपी की सरकार है। 13 प्रान्तों में यह अमल में लाया जा सका है। पर यूपी में इसे नकार दिया क्योंकि उनको इंटरव्यू में जातिवाद देखना है। यह नौकरी का सवाल नहीं, व्यवस्था का सवाल है।

9- सवाल: चुनाव में प्रॉमिस किया जाता है हमारी सरकार में वीमेन सेफ्टी होगी। कानून व्यवस्था बेहतर होगी। आपने क्या सोचा है ?

(गाजियाबाद से)

जवाब: (अमित शाह) कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। गुंडे या तो जेल में थे या प्रदेश के बाहर।

10- सवाल: सर आप कॉलेज की कोई प्रेरणादायक बात हम सबसे शेयर कीजिए ?

(कौशल तिवारी)

जवाब: (अमित शाह) कॉलेज के दिनों में भी सही राजनीति के पक्ष में था। 25 से 50 साल के बाद का भारत हम नहीं बना सकते। उसे सिर्फ युवा बना सकते हैं। मोदी सरकार ने रक्षा नीति और विदेश नीति को अलग कर दिया है।

11- सवाल: स्टार्टअप इंडिया के बेनिफिट ग्राउंड लेवल तक नहीं पहुच पा रहे हैं ?

(शिवांश पांडेय)

जवाब: (अमित शाह) mygov.in के जरिए आप आप यह सारी दिक्कतें देश की सरकार को भेज सकते हैं। यह हर शनिवार को मोदी जी के सामने रखा जाता है।

12- सवाल: आपकी पार्टी यूपी का विकास कैसे करेगी। भाजपा सरकार ने इसके लिए क्या प्लान बनाया है ?

(सारांश)

जवाब: (अमित शाह) सिर्फ यूपी के खनन के अंदर भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया जाए तो गांव को सुविधा मिल सकती है। रोड के अन्य राज्य के मुताबिक 25 फीसदी अधिक रेट पर ठेके दे दिए गए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!