TRENDING TAGS :
Amroha News: 2 मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग चली गई महिला, अब 50 हजार की कर रहा डिमांड
Amroha News: इंस्टाग्राम पर हुए प्यार के खातिर एक महिला अपने 2 बच्चे और पति को छोड़कर फरार हो गई। अब शख्स पीड़ित पति से 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है।
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति और 2 बच्चों को पीछे छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है। इस घटना से पीड़ित पति की हालत खराब है और उसका आरोप है कि पत्नी को भगाने वाला शख्स उससे 50 हजार की डिमांड कर रहा है। आइये पूरा मामला जानते हैं।
इंस्टाग्राम पर पत्नी को हुआ युवक से प्यार
यह मामला जिले के गुन्नौर क्षेत्र के बबराला कस्बे का है। यहां एक महिला को इंस्टाग्राम पर मिले एक शख्स से प्यार हो गया, जिसके बाद वह अपने पति और 2 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। अब पीड़ित पति थाने में शिकायत दर्ज करवाकर पत्नी की बरामदगी की मांग कर रहा है। पति का कहना है कि वह मजदूरी करके अपने परिवार को चलाता है। कुछ समय पहले उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर एक युवक से मिली और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया। एक दिन जब वह काम से आया तो देखा कि पत्नी घर पर मौजूद नहीं है और घर का सारा सामना भी गायब है। इसके बाद पति ने पत्नी को आसपास ढूंढने की कोशिश की और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन उसे कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित पति के पास आई कॉल
पत्नी के जाने के कुछ दिनों बाद पीड़ित पति के इंस्टाग्राम पर अफजल और चमार जाटव नामक आईडी से कॉल आई। पति ने कॉल उठाया तो युवक ने कहा कि पत्नी उसके पास है। साथ ही 50 हजार रुपये की डिमांड करते हुए धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को कोई भी जानकारी दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
परेशान है पीड़ित पति
इस मामले में अब पीड़ित पति ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पति का कहना है कि वह बहुत परेशान हैं। बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज पा रहा है और खुद भी डर के साये में रह रहा है। वह बस चाहता है कि पुलिस उसकी पत्नी को जल्द-से-जल्द ढूंढ लें और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। फिलहाल पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!